Table of Contents
Sabse Jyada Wicket IPL–आईपीएल के 14 वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से भारतीय स्टेडियम शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना की वजह से मैच को बीच में रोक दिया गया था, और अब 19 सितम्बर से आईपीएल फेज 2 में बचे हुए 31 मैचों का आयोजित किया जा रहा है। आईपीएल के हर सीजन में न्यू रिकॉर्ड्स बनाए जाते है फिर चाहे बैट्समेंट की तरफ से हो या फिर बॉलर की तरफ से देखने को मिल ही जाते है।
लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल सबसे ज्यादा विकेट किस बॉलर ने लिया इसकी जानकारी देने वाले है, तो इस साल के ipl 14वे सीजन में सबसे कमाल गेंदबाजी भारतीय युवा गेंदबाज की तरफ से देखने को मिल रहा है और वे इस श्रृंखला में आगे चल रहे है, जिसमे हर्षल पटेल, आवेश खान, अशरदीप सिंह इत्यादि इन सभी गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रही है।
इस साल का सबसे ज्यादा विकेट इन आईपीएल 2021 किसके नाम है – IPL Me Sabse Jyada Wicket ipl
हर साल आईपीएल सीजन में नए खिलाड़ी आते है, नए रिकॉर्ड बनते है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा कैच, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा विकेट और अन्य बहुत से रिकॉर्ड हमे आईपीएल में देखने को मिलते है, जिसमे आज हम आपको बताएँगे की आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट किस बॉलर के नाम हैं – Sabse Jyada Wicket IPL 2021 चलिए जानते हैं।
सबसे ज्यादा विकेट इन आईपीएल 2021 किसके पास है लिस्ट – Sabse Jyada Wicket in IPL 2021 List
IPL 2021 Mein Sabse Jyada Wicket List- अभी तक आईपीएल 2021 के लगभग आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके है, और अभी कुछ मैच होना बाकि हैं। आईपीएल सीज़न 14 में एक ही मैच में आंद्रे रसल और हर्षल पटेल 5-5 विकेट ले चुके है। चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2021 में टॉप 10, विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट नीचे दी जा रही है जो प्रकार है –
Sabse Jyada Wicket IPL 2021 List – अभी तक आईपीएल में बॉलरों के द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –
1. हर्षल पटेल (RCB): मैच – 15, विकेट – 32, इकॉनमी रेट – 8.14, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 5/27
2. आवेश खान (DC): मैच -16, विकेट – 24, इकॉनमी रेट – 7.37, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/13
3. जसप्रीत बुमराह (MI): मैच – 14, विकेट – 21, इकॉनमी रेट – 7.45, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/36
4. शार्दुल ठाकुर (CSK): मैच – 16, विकेट – 21, इकॉनमी रेट – 8.80, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/21
5. मोहम्मद शमी (PKBS): मैच – 14, विकेट – 19, इकॉनमी रेट – 7.50, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/21
6. वरुण चक्रवर्ती (KKR): मैच – 17, विकेट – 18, इकॉनमी रेट – 6.58, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/13
7. राशिद खान (SRH): मैच – 14, विकेट – 18, इकॉनमी रेट – 6.69, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/36
8. युजवेंद्र चहल (RCB): मैच – 15, विकेट – 18, इकॉनमी रेट – 7.05, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 3/11
9. अर्शदीप सिंह (PKBS): मैच – 12, विकेट – 18, इकॉनमी रेट – 8.27, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 5/32
10. सुनील नारेन (KKR): मैच – 14, विकेट – 16, इकॉनमी रेट – 6.44, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 4/21
आईपीएल में सबसे ज्यादा अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?
वैसे तो आईपीएल के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बनाए गए हैं जिसमे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खेलाड़ी है, क्या आपको पता है की आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट का टाइटल किस खिलाड़ी के पास है, तो हम आपको बता दे की सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के पास है।
जिन्होंने पूरे आईपीएल सीजन में 122 मैच खेले है, जिनमे 471 ओवर बोलिंग की है और 170 विकेट लिए है। इनका बेस्ट 13 रन पर 5 विकेट है। इसके अलावा वो अभी एक ही मैच में 4 विकेट 6 बार ले चुके है, दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलरों में से लसिथ मलिंगा ने आईपीएल और क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन वर्तमान में बोलिंग कोच के तौर पर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए है।
Highest wicket taker in IPL | 170 wickets in 122 matches. |
2021 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया?
Ans- IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिए है तो हम आपको बता दें कि तो इसमें RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल पहले नंबर पर रहे। उन्होंने 7 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए है.
यह भी पढ़े
♦ IPL 2022 Kis Channel Par Aayega
♦ IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
♦ T20 World Cup Match Kis Channel Par Aayega