Table of Contents
- 1 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2021-
- 2 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन रेट किसका है ?- IPL 2021 Mein Sabse Jyada Run Kiska Hai
- 3 IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2021 (ऑरेंज कैप) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी,आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2021
- 4 विराट कोहली :- IPL Me Sabse Jyada Run
- 5 सुरेश रैना :—
IPL Me Sabse Jyada Run 2021 आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है कि IPL के फैंस दुनिया भार मे मौजूद है और वहीं इसे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20 लीग मे से एक है। क्योकि IPL मे सिर्फ देसी खिलाड़ी नहीं होते है बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल मे खेलते हैं। जिससे ईसकी लोकप्रियता भी बढ़ती है .
कई खिलाड़ी इस आईपीएल मे उनका शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। हर साल आईपीएल के सीजन में पुराने रिकॉर्ड टूटते और नए रिकॉर्ड बनते रहते है। इसी बीच इस सीजन के आईपीएल मे भी कुछ खिलाड़ी अपने न्यू रिकॉर्ड बनाते हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2021-
हर क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहता है कि इस साल के आईपीएल 2021 IPL Me Sabse Jyada Run यानी कि किस टीम के खिलाड़ी ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए है। दोस्तों ऐसे भी फैंस है जो आईपीएल के इस रिकॉर्ड के बारे मे जानना चाहते हैं, दोस्तों हम आपको बता दे कि ऐसे बहुत से रेकॉर्ड्स आईपीएल मे हार साल बनते है जिन्हें याद रखना काफी मुश्किल भरा काम होता है।
लेकिन इस सभी रिकॉर्ड मे सबसे ज्यादा लोग इस बारे मे जाना चाहते है कि इस साल के आईपीएल मे किसने Sabse Jyada Run बनाए है। इसके बारे काफी लोग इसमें अपनी रूचि रखते है। आज आपको बताने जा रहे है, के उन टॉप खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने इस साल के आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाए है।
दोस्तों हर साल कि तरह इस साल के IPL कि शुरवात किया जा चुका है, जिसमें एक टीम को बनाने के लिए करोड़ो रूपए देकर खिलाड़ी को टीम कि तरह से खेलने के लिए कहा जाता है। जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी एक साथ आईपीएल मे अपनी शानदार performance देते है।
साल 2008 मे शुरू हुए IPL अब तक काफी रिकॉर्ड बन चुके है और कई पुराने रिकॉर्ड्स को न्यू खिलाड़ी तोड़े भी है। तो आपको हम बताने वाले है किवीवो आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी के है – IPL Me Sabse Jyada Run Kiske Hai
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन रेट किसका है ?- IPL 2021 Mein Sabse Jyada Run Kiska Hai
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन कौन बनाया ?– दोस्तों अभी आईपीएल 2021 की केवल शुरुआत ही हुई है और अभी मैच होने बाकी जिसमें आपको और भी अधिक जानने को मिलने वाला है, दोस्तों हम आपको इससे जुड़े बाकी सभी जानकारी के बारे आगे बताते रहने वाले है जिसमें आपको टॉप खिलाड़ियों के record के बारे मे बताने वाले है और आपको लिस्ट भी दिखाने वाले है और आगे कुछ मैच के बाद हम आपको पूरी लिस्ट दिखाएं जाएँगे।
IPL 2021 Me Sabse Jyada Run Kiske Hai – अब नीचे हम आपको आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगा, जो कुछ इस प्रकार है-सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (IPL Me Sabse Jyada Run 2021) खिलाड़ियों की जानकारी।
IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2021 (ऑरेंज कैप) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी,आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2021
1. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK): 16 – मैचो मे, रन – 635 , अर्धशतक/शतक – 4/1, सर्वाधिक स्कोर – 101*
2. फाफ डू प्लेसी (CSK) : 16 मैचो मे, रन – 633 , अर्धशतक/शतक – 6/0, सर्वाधिक स्कोर – 95*
3.केएल राहुल (PBKS): 13 मैचो मे, रन – 626 , अर्धशतक/शतक – 6/0, सर्वाधिक स्कोर – 98*
4. शिखर धवन (DC): 16 मैचो मे, रन – 587 , अर्धशतक/शतक – 3/0, सर्वाधिक स्कोर – 92*
5. ग्लेन मैक्सवेल (RCB):15 मैचो मे, रन – 513 , अर्धशतक/शतक – 6/0, सर्वाधिक स्कोर – 78*
6. संजू सैमसन (RR): 14 मैचो मे, रन – 484 , अर्धशतक/शतक – 2/1, सर्वाधिक स्कोर – 119*
7. पृथ्वी शॉ (DC) : 15 मैचो मे, रन – 479 , अर्धशतक/शतक – 4/0, सर्वाधिक स्कोर – 82*
8. शुभमन गिल (KKR): 17 मैचो मे, रन – 478 , अर्धशतक/शतक – 3/0, सर्वाधिक स्कोर -57*
9. मयंक अग्रवाल (PBKS) : 12 मैचो मे, रन – 441 , अर्धशतक/शतक – 4/0, सर्वाधिक स्कोर – 99*
10. ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स): 16 मैचो मे, रन – 419 , अर्धशतक/शतक – 3/0, सर्वाधिक स्कोर – 58*
विराट कोहली :- IPL Me Sabse Jyada Run
दोस्तों हम आपको बता दे कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कैप्टेन विराट कोहली के नाम है, जिन्होने 193 मैचों में 38 के औसत से कुल 5911 रन बनाये है, जिसमे वो अभी तक 5 शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके है। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 113 रन का है और आईपीएल में कोहली के बल्ले से 201 छक्के और 503 छक्के लग चुके है।
सुरेश रैना :—
दोस्तों आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कैप्टेन विराट कोहली के नाम है लेकिन CSK कि तरह से खेल रहे सुरेश रैना भी उन्होंने भी IPL मे विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है सूची में दूसरे नंबर पर रहने वाले
सुरेश रैना ने आईपीएल मे अभी तक 193 मैचों की 189 पारियों में 33.34 के औसत से 5398 रन बनाए हैं। रैना के नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक हैं। रैना ने 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं।IPL Me Sabse Jyada Run 2021.
यह भी पढ़े-
Mumbai Indians Ka Live Match Kaise Dekhe
आईपीएल 2021 को फ्री में कैसे देखें, यहाँ मिलेगी आपको पूरी जानकारी