आज: आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा | IPL Match Kitne Baje Shuru Hoga

आज : IPL Match Kitne Baje Shuru Hoga – आईपीएल के 14वे सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 से हो गयी थी, लेकिन भारत में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से IPL के सभी मैच बीच में ही रोक दिया गया था। जिससे फैंस को इस खबर काफी निराशा भी हुए थी।

और हम आपको बता दे की आखिरी मैच 2 मई को पंजाब और दिल्ली की टीम के बीच जबर दस्त मैच खेला गया था। और लास्ट अखरी मैच 2 मई को खेला गया था जिसमे कुल 29 मैच खेले जा चुके थे और बचे हुए 31 मैच को UAE में खेले जाना है।

आईपीएल 2021 चरण 2 प्रारंभ कब होगा

लेकिन अब फाइनली चार महीनों के लम्बे समय के बाद IPL का फेज 2 19 सितंबर से UAE, Dubai, Sharjah के स्टेडियम में बाकी बचे सभी मैच को एक फिर से शुरू किया जा चुका है। जिसमे पहला मैच 19 सितंबर को CSK बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

अब आईपीएल 2021 दुबारा से शुरू होने की वजह से बीसीसीआइ द्वारा आईपीएल फेज 2 के मैचों के लिए न्यू शेड्यूल और टाइम टेबल बनाया गया है और मैचों के समय को लेकर कुछ बदलाव किया गया है,जिसकी जानकारी आपको होना जरूरी है हर आईपीएल फैंस को इसकी जानकारी होना जरूरी है तो चलिए जानते है की आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा – IPL Match Kitne Baje Shuru Hoga. आईपीएल 2021 में होने वाले सभी मैचों का समय इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है।

आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा – IPL Match Kitne Baje Shuru Hoga

पूरे आईपीएल सीजन में कुल 60 मैचों होता है जिसमे से 56 प्लेऑफ मैच होई है और, 2 क्वॉलिफिर मैच, 1 एलिमिनेटर मैच और आखिर में फाइनल मैच खेला जाता है। हम आपको बताते चले की आईपीएल 2021 फेज 2 शुरू होने से पहले भारतीय मैदान जिसमे से 29 मैच खेले जा चुके हैं और इसके बाद बाकी 31 मैच खेले जाने वाले हैं। ये सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे। Ipl match kitne baje shuru hoga.

जो मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट से चालू होंगे उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

मैच 15 – बैंगलौर Vs चेन्नई – 24 सितम्बर

मैच 36 – दिल्ली Vs राजस्थान – 25 सितम्बर

मैच 38 – चेन्नई Vs कोलकत्ता – 26 सितम्बर

मैच 41 – कोलकत्ता Vs दिल्ली – 28 सितम्बर

मैच 46 – मुंबई Vs दिल्ली – 2 अक्टूबर

मैच 48 – बैंगलौर Vs पंजाब – 3 अक्टूबर

मैच 52 – बैंगलौर Vs हैदराबाद – 6 अक्टूबर

मैच 53 – चेन्नई Vs पंजाब – 7 अक्टूबर

मैच 55 – हैदराबाद Vs मुंबई – 8 अक्टूबर

आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा– आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों में से 9 मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर खेले जायेंगे, जबकि टॉस आपको 2:30 बजे होंगे और बचे हुए 22 मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर खेले जायेंगे, जिनका टॉस मैच से शुरू होने से पहले शाम 7 बजे किया जायेगा।

यह भी पढ़े-

WTC 2021 Ka Final Match Kab Hai 

आज का आईपीएल मैच 2021

आईपीएल 2021 आज का मैच कितने बजे से हैं

Leave a Comment