IPL Match 26 September आईपीएल 2021 के सभी मैच को 19 सितम्बर से फेज 2 शुरू किया जा चुका है, और आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए सभी मैचों को इंडिया की जगह UAE और ओमान में खेला जाने वाला है, आपको बता दे की जिस स्टेडियम में आईपीएल 2020 के सभी मैच खेले गए थे, उसी स्टेडियम में आईपीएल का 14वा सीजन खेला जरा रहा है।
जैसा की आईपीएल 2021 में करोना की वजह से बायो बबल टूट जाने की वजह से 2 मई तक कुल 29 मैच खेले जा चुके थे और यूएई में 19 सितम्बर से 31 मैच खेले जाने बाकि हैं। जिसमे अभी तक Dehli Capital, और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस साल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है।
Table of Contents
26 सितम्बर 2021 का आईपीएल मैच – 26 September 2021 IPL Phase match किसके बीच होगा।
आईपीएल फेज 2 UAE में 19 सितम्बर से शुरू होने के बाद पहला और आईपीएल फेज 2 का 30वां मैच CSK और MI टीम के बीच खेला जा चूका है।जिसमे CSK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद अब अगले बचे हुए 31 मैच और कैलीफायर ,फाइनल मैचों की बारी है।
आज आईपीएल 2021 में आज के दिन दो मैच 26 सितम्बर को खेले जायेंगे। जिसमे पहला मैच CSK और KKR और दूसरा मैच RCB और MI के बीच होगा, इस आर्टिकल में आज होने वाले 2 मैचों की अहम जानकारी देने वाले है, आपको 26 सितम्बर 2021 के आईपीएल मैच (26 September 2021 IPL Match) इससे जुड़ी जानकारी आपको मिलने वाला है।
26 सितम्बर 2021 का आईपीएल मैच – 26 September 2021 IPL Match
IPL 26 September 2021 रविवार 26 सितम्बर 2021 को आईपीएल फेज 2 में दो मैच खेले जायेंगे, जिसमे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच होगा यह मैच अबुधाबी के शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा।
- पहला मैच – CSK Vs KKR
आईपीएल 2021 का 38वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दोपहर 3:30 PM में मैच खेला जाने वाला है, आईपीएल में इन दोनो टीम के बीच अभी तक कुल 24 मैच खेले जा चुके है, जिसमे से केवल 15 मैच को CSK ने जीत हासिल की है। और वही KKR ने केवल 8 मैच पर अपनी जीत हासिल किया है।
- कुल मैच – 24
- चेन्नई सुपर किंग्स – 15
- कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत – 8
- कोई निष्कर्ष नहीं– 1 मैच
अगर बात करे CSK और KKR की हेड टू हेड कंपीटेशन की तो इसमें CSK काफी आगे है KKR ke मुकाबले , वही आईपीएल 14वे सीजन के पॉइंट्स टेबल पर CSK 14 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। और वही KKR की टीम 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है।
- दुसरा मैच– RCB Vs MI
आज के आईपीएल का 39वा मुकाबला RCB और MI के बीच खेला जाएगा, बात करे RCB और MI दोनो टीम की हेड टू हेड कंपीटेशन की तो इसमें भी मुंबई इंडियंस आगे निकल जाता है, आज के मैच में MI कोहली की टीम RCB को हरा सकती है। जिसमे 28 मैचों में से 17 मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम ने वही 11 मैचों में RCB की टीम ने जीत हासिल की है।
RCB का इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिले है जिसमे पॉइंट्स टेबल के मुकाबले में अभी RCB तीसरे स्थान पर 10 के साथ मौजूद है। और वही मुंबई इंडियंस 8 अंको के साथ 6 स्थान पर है
- कुल मैच – 28
- बैंगलोर की जीत – 11
- मुंबई की जीत – 17
और वही दुसरे मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। यह दोनो मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1 और Star sports 2 TV channel पर लाइव देख सकते है।
इसके अलावा यदि आप मैच को अपने मोबाइल पर लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर लाइव अपने मोबाइल फोन में देख सकते है इसके लिए आपके पास Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी जिसके बिना आप हॉटस्टार मोबाइल ऐप्लिकेशन पर या हॉटस्टार की वेबसाइट पर लाइव मैच नहीं देख सकते है।
26 September IPL Match Players List- ipl final match, इस मैच में चारो टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट आप नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करके देख सकते है-IPL 26 September 2021 ,26 September 2021 IPL Match.
यह भी पढ़े
IPL 2022 Kis Channel Par Aayega