Table of Contents
- 1 सबसे ज्यादा सिक्स इन आईपीएल 2021 – IPL 2021 Mein Sabse Jyada IPL 2021 List
- 2 वीवो आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्स किस प्लेयर के है – IPL 2021 Mein Sabse Jyada Six Kis Player Ke Hai
- 3 अब नीचे हम आपको आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट (Sabse Jyada Six in IPL 2021 List) दिखा रहे है, जो कुछ इस प्रकार है-
- 4 केएल राहुल – 9 मैच – 18 सिक्सेस है
- 5 जोंनि बेयरस्टो – 7 मैच – 15 सिक्सेस
- 6 आंद्रे रसल- 7 मैच – 13 सिक्सेस
IPL 2021 Mein Sabse Jyada – कोरोना काल के बीच भारत मे दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग T20 आईपीएल 2021 का आगाज किया गया था। लेकिन कोरोना के वजह से आईपीएल का 14वे सीजन के बचे सभी मैच UAE में 19 सितंबर से शुरू किया जा चुका है। जिसमे आज हम आपको IPL 2021 Mein Sabse Jyada Six in IPL 2021 List के बारे बताने वाले है।
दोस्तों हर साल आईपीएल में नए खिलाड़ी आते है, और नए रिकॉर्ड बनते है, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा कैच, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा विकेट और कई रिकॉर्ड्स खेलाड़ियो के द्वारा बनाए जाते है, आज हम आपको इस पोस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स के बारे में बताने वाले है। सबसे ज्यादा सिक्स इन आईपीएल 2021 – Sabse Jyada Six in IPL 2021 List
सबसे ज्यादा सिक्स इन आईपीएल 2021 – IPL 2021 Mein Sabse Jyada IPL 2021 List
आईपीएल के इतिहास की बात करें तो अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अभी तक कुल 141 मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 357 सिक्स (Six) और 405 चौक्के (Fours) मारे है। इसी के साथ इनका सबसे बड़ा स्कोर 175 रन है। आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट ( IPL 2021 Mein Sabse Jyada Six in IPL 2021 List)
दोस्तों आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले कि सूचि मे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रीस गेल के नाम है क्योकि पूरे आईपीएल के इतिहास मे उन्होंने 139 मैचों मे 356 सिक्स लागए है।
और वहीं दूसरे नंबर पर Ab De Villiers का नाम आता है जिनका पूरे आईपीएल मे 176 मैचों मे 245 सिक्स है। वीवो 2021 आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किस भारतीय प्लेयर का है – IPL 2021 Mein Sabse Jyada Six किस indian Player Ke Hai।
दोस्तों अगर बात करें आईपीएल 2021 मे किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सिक्स बनाये है। तो सबसे पहला नाम Mumbai Indians के कैप्टेन Rohit Sharma का आता है। क्योकि इस साल के आईपीएल 2021 मे MS Dhoni को इस मामले मे पीछे छोड़ दिया है।
वीवो आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्स किस प्लेयर के है – IPL 2021 Mein Sabse Jyada Six Kis Player Ke Hai
अगर हम आईपीएल के इतिहास की बात करें तो अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अभी तक कुल 139 मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 356 सिक्स (Six) और 390 फॉर्स (Fours) बनाये है।
आईपीएल मे सबसे ज्यादा सिक्स बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर कि बात करें तो सबसे पहले Ms dhoni का नाम हुए करता था लेकिन पिछ्ले मैच मे Rohit Sharma ने 217 सिक्स बनाकर इस टाइटल को अपने नाम कर लिए है।दोस्तों हम आपको बता दे कि आईपीएल कि काफी सालो के बाद यह रेकॉर्ड्स देखने को मिले है जिसने 6 गेंदो पर 6 चौके किसी ने लगाया है।
अब नीचे हम आपको आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट (Sabse Jyada Six in IPL 2021 List) दिखा रहे है, जो कुछ इस प्रकार है-
केएल राहुल – 13 मैच – 30 सिक्सेस
ऋतुराज गायकवाड़- 15 मैच – 22 सिक्सेस
ग्लेन मैक्सवेल – 14 मैच – 21 सिक्सेस
फॉफ डु प्लेसिस – 15 मैच – 20 सिक्सेस
मयंक अग्रवाल – 12 मैच – 18 सिक्सेस
संजू सैमसन – 14 मैच – 17 सिक्सेस
पृथ्वी शॉ – 14 मैच – 17 सिक्सेस
अम्बाती रायडू- 15 मैच – 17 सिक्सेस
कीरोन पोलार्ड- 14 मैच – 16 सिक्सेस
ऐबी डिविलियर्स – 14 मैच – 16 सिक्सेस
दोस्तों 2021 के पिछले आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल के सलामी और धुआंधार बल्लेबाज प्रथ्वी शो ने 6 गेंदों पर 6 चौके लगाकर एक न्यू रिकॉर्ड बनाया है। और इसके साथ सिर्फ 18 गेंदो मे आना अर्धशतक भी पूरा किया है। इससे पहले आईपीएल कि इतिहास मे क्रिस मोरिस ने 17 गेंदो पर अपना अर्धशतक बनाया था।
केएल राहुल – 9 मैच – 18 सिक्सेस है
तो इस साल के आईपीएल मे अभी के समय सबसे ज्यादा सिक्स बनाने वाले खिलाड़ी मे पंजाब किंग्स के कैप्टेन KL Rahul के नाम है जिन्होंने 9 परी मे 18 चक्के और 30 चौके बनाये है।
जोंनि बेयरस्टो – 7 मैच – 15 सिक्सेस
दूसरे अस्थान पर हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज Johny Bairstow है जिन्होंने 6 परी मे 14 चक्के और 19 चौके बनाये है।
आंद्रे रसल- 7 मैच – 13 सिक्सेस
कोलकाता नाईट रीडर्स के सलामी बल्लेबाज आंद्रे रसल ने आईपीएल 2021 मे अपनी परी से टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाए है। रसल ने आईपीएल 2021 मे 7 मैच 13 चक्के लगाए है।
यह भी पढ़े-
♦ आईपीएल 2021 में नंबर वन टीम कौन सी है
♦ IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
♦ T20 World Cup Match Kis Channel Par Aayega