IPL 2021 Ka Final Match Kab Hai – आईपीएल का फाइनल मैच कब शुरू होगा

IPL 2021 ka final match kab hai – चलिए जानते है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबले कब होगा, आईपीएल 2021 का 14वा सीजन 9 अप्रैल से भारतीय स्टेडियम में आयोजित किया गया था, लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलो की वजह से बीसीसीआइ द्वारा, बचे हुए सभी मैच को आईपीएल फेज 2 के तहत UAE के मैदान पर 19 सितंबर से दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में CSK और MI के बीच फेज 2 का पहला मुकाबला खेला गया था।

इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2021 का फाइनल मुक़ाबला कब खेला जाएगा– IPL 2021 ka Final Match Kab Hai, जैसा की सभी Ipl फैंस को यह बात पता है की साल 2020 में भी आईपीएल का पूरा सीजन UAE में आयोजित किया गया था, उसी तरह इस साल के बचे हुए सभी आईपीएल मैच और फाइनल मुकाबला UAE के स्टेडियम में आयोजित किया जाने वाला है।

आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कब होगा – IPL 2021 Ka Final Match Kab Hai

IPL Phase 2 Ka Final Match Kab Haiआईपीएल 2021 का फाइनल मैच कब खेला जाने वाला है, कई मीडिया रिपोर्ट्स और न्यूज मीडिया के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल के फिर से शुरू होने की पुष्टि की गई थी, जिसमे बताया गया था की आईपीएल 2021 का बचे हुए मैच दुबारा से UAE और oman में आयोजित किया जाएगा।

और यह भी बताया है आईपीएल 2021 का फाइनल मैच UAE Dubai international Stadium में 15 अक्टूबर को आईपीएल 14वे सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। और आपको बता दे की पहला कॉलीफायर मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, और 11 अक्टूबर को दूसरा कॉलीफियर मैच खेला जाएगा। और लास्ट में आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला है।
Table.

इस साल का आईपीएल 2021 कौन सी टीम जितने वाली है– IPL 2021 ka Final winner kaun hai

इस साल का आईपीएल दो फेज में आयोजित किया गया जाने वाला है, जिसमे पहला फेज इंडियन स्टेडियम और दूसरा फेज UAE के स्टेडियम आयोजित किया गया है। जिसमे इस साल का के फाइनल मैच का विनर हम सभी को 15 अक्टूबर 2021 रात 11 बजे पता चलने वाला है।

IPL 2021 Final kab hai. IPL 2021 Final 15 October
IPL 2021 Team8 Team
IPL 2021 live channel NameStar sport 1, Star sport 2, Hotstar app
IPL 2021 Final Winner NameUpdate Soon
IPL 2021 ka final match kab hai

आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में कौनसी टीम होने वाली है– IPL 2021 ka final match mein kausi team hogi।

IPL 2021 दूसरा चरण 17 सितंबर से यूएई में खेला जा रहा है, जिसमे सबसे शानदार प्रदर्शन देहली कैपिटल और चिन्नई सुपर किंग्स का देखने को मिल रहा है। जिसमे सबसे अधिक चांचे देहली कैपिटल का आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबला खेल सकती है। अभी काफी मैच बाकी, अब यह देखना है कौनसी टीम सबसे शानदार प्रदर्शन करती है।

आईपीएल 2021 किस चैनल पर आ रहा है – IPL Kis Channel Par Aayega।

आईपीएल 2021 और T20 World Cup का लाइव स्ट्रीम करने का राइट्स Star sports Network के पास है, इस साल का आईपीएल लाइव Star Sports 1 और Star Sports 2 पर हिंदी और इंग्लिश में कमेंट्री सुनने को मिलने वाला है। अगर आप आईपीएल का लाइव मैच किस ऐप पर आएगा तो हम आपको बता दे की इस साल का आईपीएल Disney Plus Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।

IPL 2021 का live broadcasted आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें भारत समेत (श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल) IPL 2021 के लाइव प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के पास है. स्टार इंडिया ने 2018 से लेकर 2022 तक 5 सालो का राइट्स अपने पास रखा है जिसके लिए 16347 करोड़ मोटी रकम देकर मीडिया राईट को हासिल किया था।

अगर आप भी आईपीएल 2021 को लाइव अपने टीवी पर देखना चाहते है तो आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते है। और वहीं बात करें Smartphone पर देखने के लिए तो आपको Smartphone पर भी English और हिंदी दोनों भाषा मे लाइव IPL 2021 का सभी सीजन देख सकते है।

यह भी पढ़े-

IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
RCB Ka Match kab hai
आईपीएल में आज का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा

Leave a Comment