Table of Contents
- 1 Aaj Ka IPL Match कब होने वाला है। और किस– किस के बीच खेला जाने वाला है।
- 2 आज कौन कौन सी टीम का मैच है 2021 ?
- 3 आज का आईपीएल मैच कौन से ग्राउंड में होगा
- 4 Aaj Ka IPL Match 2021 kiske bich hoga– आज का आईपीएल मैच किसके बीच खेला जाने वाला है। Kab और कहा।
- 5 आईपीएल के दूसरे चरण क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर , फाइनल
- 6 आईपीएल के दूसरे चरण में कितने दर्शकों को मिलेगी एंट्री
Aaj ka IPL match 2021 किसके बीच होने वाला है इन सभी के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देने वाले है। इस आईपीएल का दुसरा फेज 19 सितम्बर 2021 को शुरू हो रहा है, जिसमे सभी टीम अपने तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हर रोज आईपीएल फेज 2 में हर दिन एक मैच खेला जा रहा है। और सप्ताह में किसी दिन एक दिन में 2 मैच हो रहा है।– Aaj ka IPL match kab hoga।
आज का आईपीएल मैच 2021– का महासंग्राम आज से यानी की 19 September 2021 UAE के मैदान पर शुरू होने वाला है, जिसमे सभी भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से वापिस UAE में आ चुके है। जिसमे 27 दिन में कुल 31 मैच खेला जाएगा जिसमे ग्रुप स्टेज के बाद 10 अक्टूबर को दुबई के स्टेडियम में इस सीजन का पहला कॉलीफायर मैच खेला जाने वाला है।

Aaj Ka IPL Match कब होने वाला है। और किस– किस के बीच खेला जाने वाला है।
जिसमे आईपीएल वह कौनसी टीम होगी जो आईपीएल के 14वे सीजन में अपना पहला कैलीफायर मैच खेलेगी। दर्शक आप इससे जुड़ी राय हमे कमेंट करके बता सकते है। और हम आपको बता दे की आईपीएल 14 वे सीजन का पहला फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई स्टेडियम में होने वाला है।
इस साल के आईपीएल फेज 2 UAE में होने वाले जिससे जुड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है की आईपीएल फेज 2 में दर्शकों भी स्टेडियम में जाकर अपने फेवरेट टीम को स्पोर्ट और चेयर कर सकते है। IPL के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट करके यह बताया गया है।
आईपीएल 2021 का दुसरा चरण का पहला मैच MI vs CSK के बीच खेला जाएगा। इस बार मैच के दौरान दर्शक भी स्टेडियम में मौजूद होने वाले है। साल 2019 के बाद यह पहली बार स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। पिछले सीजन भी UAE में बिना दर्शक के आयोजित किया गया था।
आज कौन कौन सी टीम का मैच है 2021 ?
आज का आईपीएल मैच 19 सितंबर का मैच धोनी की टीम (CSK) चिन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के साथ शाम 7:30 PM बजे से शुरू होगा। और टॉस शाम 7 PM बजे किया जाएगा।
आज का आईपीएल मैच कौन से ग्राउंड में होगा
आज का आईपीएल मैच कौन से ग्राउंड में खेला जाने वाला है तो हम आपको बता दे की आज का आईपीएल मैच UAE की Dubai स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमे एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम तो दूसरी तरफ चिन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 PM बजे शुरू होगा।
Aaj Ka IPL Match 2021 kiske bich hoga– आज का आईपीएल मैच किसके बीच खेला जाने वाला है। Kab और कहा।
19 सितंबर, 07:30, सीएसके, बनाम मुंबई- दुबई
20 सितंबर, 07:30, केकेआर बनाम आरसीबी- अबु धाबी
21 सितंबर, 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान- दुबई
22 सितंबर, 07:30, दिल्ली बनाम हैदराबाद- दुबई
23 सितंबर, 07:30, मुंबई बनाम केकेआर- अबु धाबी
24 सितंबर, 07:30, आरसीबी बनाम सीएसके- शारजाह
25 सितंबर, 03:30, दिल्ली बनाम राजस्थान- अबु धाबी
25 सितंबर, 07:30, हैदराबाद बनाम पंजाब- शारजाह
26 सितंबर, 03:30, सीएसके बनाम केकेआर- अबु धाबी
26 सितंबर, 07:30, आरसीबी बनाम मुंबई – दुबई
27 सितंबर, 07:30, हैदराबाद बनाम राजस्थान- दुबई
28 सितंबर, 03:30, केकेआर बनाम दिल्ली- शारजाह
28 सितंबर 07:30, मुंबई बनाम पंजाब- अबु धाबी
29 सितंबर 07:30, राजस्थान बनाम आरसीबी- दुबई
30 सितंबर 07:30, हैदराबाद बनाम सीएसके- शारजाह
01 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम पंजाब- दुबई
02 अक्टूबर 03:30, मुंबई बनाम दिल्ली- शारजाह
02 अक्टूबर 07:30, राजस्थान बनाम सीएसके- अबु धाबी
03 अक्टूबर 03:30, आरसीबी बनाम पंजाब- शारजाह
03 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम हैदराबाद- दुबई
04 अक्टूबर 07:30, दिल्ली बनाम सीएसके- दुबई
05 अक्टूबर 07:30, राजस्थान बनाम मुंबई- शारजाह
06 अक्टूबर 07:30, आरसीबी बनाम हैदराबाद- अबु धाबी
07 अक्टूबर 03:30, सीएसके बनाम पंजाब- दुबई
07 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम राजस्थान- शारजाह
08 अक्टूबर 03:30, हैदराबाद बनाम मुंबई- अबु धाबी
08 अक्टूबर 07:30, आरसीबी बनाम दिल्ली- दुबई
आईपीएल के दूसरे चरण क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर , फाइनल
Date | Time | Match | Venue |
10 अक्टूबर | शाम 7:30 PM | क्वॉलिफायर 1 | दुबई |
11 अक्टूबर | शाम 7:30 PM | एलिमिनेटर | शारजाह |
13 अक्टूबर | शाम 7:30 PM | क्वॉलिफायर 2 | शारजाह |
15 अक्टूबर | शाम 7:30 PM | फाइनल | दुबई |
आईपीएल के दूसरे चरण में कितने दर्शकों को मिलेगी एंट्री
आईपीएल 2021 14वे सीजन के बचे सभी मैच को दुबई , शारजाह, और आबू धाबी में खेला जाएगा, इस बार होने वाले मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की उपस्तिथि को भी मंजूदी दी गई है, लेकिन दर्शकों को करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्टेडियम में 50% क्राउड के साथ एंट्री दी जाएगी।
जिसमे बताया गया है की कोविद प्रोटोकॉल और UAE सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए लिमिटेड संख्या में दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति होगी। आईपीएल मैच को लाइव स्टेडियम से देखने के लिए दर्शक 16 तारीख से सीट बुक कर सकते है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला मैच 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला है।
यह भी पढ़े-
आईपीएल 2021 को फ्री में कैसे देखें, यहाँ मिलेगी आपको पूरी जानकारी
IPL 2021 Phase 2 Schedule Hindi