Tokyo Paralympics Games List 2021 in Hindi | टोक्यो पैरालंपिक 2021 गेम्स लिस्ट हिंदी

Tokyo Paralympics games list in hindi– साल 2021 में होने वाले पैरालंपिक गेम्स 16वें पैरालंपिक गेम्स हैं,जिसमे पूरी दुनिया से एथलीट भाग लेते है जिसका आयोजन 25 अगस्त से शुरू हो चुका है। यह पूरा इवेंट पांच अगस्त तक चलने वाला है, इस साल भारती की तरफ से पैरालंपिक खेलो में 54 पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे जिनके नाम हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है।

इस साल के पैरालंपिक गेम का आयोजन टोक्यो में किया जा रहा हैं यह दूसरी बार है जब टोक्यो पैरालंपिक गेम्स की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले जापान ने साल 1964 विंटर पैरालिंपिक गेम्स की मेजबानी कर चुका है। ऐसा भी बताया जा रहा है जिस तरह ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन रहे थे जिसमे भारत को एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल समेत 7 मेडल अपने नाम किए थे।

इस बार जापान में होने वाले पैरालंपिक 2021 गेम में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से पदक की बहुत उम्मीद है, क्योकि इस बार भारत के 4 खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर है, 6 खिलाड़ी दूसरी विश्वरैंकिंग के है और 10 खिलाड़ी तीसरी विश्व रैंकिंग के है।

टोक्यो पैरालंपिक 2021 में खेले जाने वाले खेलों की सूची -Tokyo Paralympics Games List 2021 in Hindi

जिससे इस साल के पैरालंपिक के मेडल टेली बढ़ सकती है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के लिए पैरालंपिक में पहला गोल्ड मेडल 1972 में मुर्लिकांत पेटकर ने जीता था–समर पैरालंपिक के फ्रीस्टाइल स्विमिंग इवेंट में 37.33 सेकंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ ही गोल्ड मेडल जीता था, यह भारत का पहला पैरालंपिक खेलों में पहला मेडल और गोल्ड मेडल था ।

साल 2020 में होने वाले जापान टोक्यो ओलिंपिक गेम्स को कोरोना के प्रकोप के कारण 2021 में आयोजित करना पड़ा था, जिसकी शुरुवात 23 जुलाई को जापान की राजधानी टोक्यो में किया जा रहा है। अब ओलिंपिक 2020 के बाद बारी है। टोकियो पैरालंपिक 2020 गेम्स की जो 24 अगस्त से जापान की राजधानी टोक्यो में ही चालू हो चुके है.

24 अगस्त 2021 को पैरालंपिक गेम्स का शुभारम्भ ओपनिंग सेरेमनी के साथ किया गया था, जिसके बाद ये गेम 5 सितम्बर 2021 तक चलेंगे। चलिए अब इस पोस्ट में हम जानते है की पैरालंपिक 2021 में खेले जाने वाले खेलों की सूची हिंदी में।

पैरालंपिक 2021 में खेले जाने वाले खेलों की सूची – Paralympics 2021 mein khele jane wale khelo ki suchi

टोक्यो 2020 पैरालंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची- टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 2021 में कुल 22 गेम्स खेले जायेंगे, जिसमे कुल 539 इवेंट्स होंगे। साल 2021 में कुल 10 नए गेम्स जोड़े गए है और एक गेम को बदला गया है। इन ओलंपिक्स गेम्स में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रक्खा जायेगा, जिस कारण से मैदान में दर्शक मौजूद नहीं होंगे।

टोक्यो पैरालंपिक 2021 गेम्स लिस्ट हिंदी में – Tokyo Paralympics Games List 2021 in Hindi 2021 कुछ इस प्रकार है-

आर्चरी – Archery

एथलेटिक्स – Athletics

बैडमिंटन – Badminton

बोक्सीए (Boccia) –

साइकिलिंग – ट्रैक, रोड सहित – Cycling (Road & Track)

घुड़सवार – Horse Riding

फुटबाल- 5 एकतरफ –Football 5-a-side

गोलबोल – Goalball

जुडो – Judo

पैराकेनो (Paracanoe) –

पैराट्रिएथलॉन (Paratriathlon) –

पॉवरलिफ्टिंग – Powerlifting

रोइंग – Rowing

शूटिंग – Shooting

सिटिंग वॉलीवॉल– Sitting volleyball

स्विमिंग – Swimming

टेबल टेनिस – Table tennis

तायक्वोंडो – Taekwondo

व्हीलचेयर टेनिस – Wheelchair tennis

व्हीलचेयर बास्केटबॉल – Wheelchair basketball

व्हीलचेयर फेंसिंग – Wheelchair fencing

व्हीलचेयर रग्बी – Wheelchair rugby

पैरालंपिक खेलों का आयोजन किन खिलाड़ियों के लिए होता है?

पैरालंपिक खेलों का आयोजन विश्व रूप से विकलांग हो चुके लोगो के लिए होता है, जिसमे वे लोग होते है जो अपने देश के किसी ना किसी वजह से देश की सेवा करते हुए किसी रूप से विकलांग हो जाते है।

Paralympics 202025 August 2021
Paralympics 2020 Host CountryJapan (Tokyo)
Paralympics Games22 toatal games
Official webclick here
Tokyo Paralympics Games List 2021 in Hindi
Frequently Asked Questionsपैरालंपिक खेलोंTokyo Paralympics Games List 2021 in Hindi

पैरालंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर होता है?

पैरालंपिक खेलों का आयोजन ओलंपिक की तरह हर चार वर्षो के अंतराल में आयोजित किया जाता है। पहला Paralympic games का आयोजन इटली के रोम में साल 1960 हुआ था।

विश्व विकलांग ओलंपिक की शुरुआत कब हुई ?

Paralympic खेलो की शुरुवात वर्ष 1960 में हुआ था, भारत पैरालंपिक में वर्ष 1968 में भाग लिया था।

पैरालंपिक खेलों का जनक किसे माना जाता है?

Paralympic खेल के जनक Sir Ludwing Guttmann को कहा जाता है।

यह भी पढ़े- 

Leave a Comment