Table of Contents
- 1 रक्षाबंधन बधाई संदेश इन हिंदी 2021 – Raksha bandhan Badhai Sandesh in hindi 2021
- 2 Rakshabandhan Badhai Sandesh hindi 2021: भाई-बहन ये मैसेज शेयर कर दें एक-दूसरे को बधाई
- 3 रक्षाबंधन पर मित्रों को भेजने के लिए 30 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लेखन कीजिए
- 4 Raksha Bandhan Badhai FAQ-
- 5 RakshaBandhan kab hogi 2021
- 6 Happy Raksha Bandhan Badhai Sandesh
Raksha Bandhan Badhai Sandesh– भारत की सबसे अनोखी बात यह है की यहाँ सभी धर्म के लोग रहते है। यहां सभी लोग अपने धर्म के पार्टी गहरी आस्था रखते है और दूसरे धर्म के पर्व का खुले दिल से आदर करते है। भारत की सबसे अनोखी पर्व में से एक पर्व रक्षाबंधन का होता है। जिसे हिन्दू पंचांग विधान के अनुसार राखी का त्यौहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला पर्व भाई का बहन के परती प्यार का पर्तिक होता है।
इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई में रखी बांधकर उनकी लब्मे जीवन के लिए प्रार्थना करती है। ताकि मुश्किल घड़ी में समय वे अपनी बहन की रक्षा कर सके बदले में भाई अपने बहनों की हर परकार की सुरक्षा वचन उपहार के रूप में देते है।
रक्षाबंधन बधाई संदेश इन हिंदी 2021 – Raksha bandhan Badhai Sandesh in hindi 2021
इन राखियो के बीच सुभ भावनाओ की पवित्र भावना होती है यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत में सबसे अधिक मनाया जाने वाला तेहवार होता है। रक्षाबंधन का इतिहास हिंदू पुराण कथायो में है,हिंदू पुराण कथाओं के अनुसार महाभारत की पांडवों की पत्नी दारोपति ने भगवान कृष्ण की कलाई से बहते हुए खूनो को रोकने के लिए अपनी सारी का किनारा फाड़कर बढ़ा था।-Raksha bandhan Badhai Sandesh in hindi 2021
इस तरह उन दोनो के बीच भाई–बहन का बंधन विकसित हुआ था। तथा श्री कृष्ण ने उनकी रक्षा का वचन दिया था दोस्तो रक्षा का अर्थ होता किसी का बचाव करना हम आपको बता दे की मध्य कालीन भारत में कहा कुछ स्थानों पर महिला असुरक्षित महसूस करती थी वे पुरषों को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बढ़ते थे। इस परकार रखी भाई और बहन के बीच प्यार के बंधन को बजबूत बनाती है।
इस साल 2021 राखी के त्यौहार को 22 अगस्त,2021 इस दिन रविवार का समय है। शनिवार 22 अगस्त के दिन से पूर्णिमा की तिथि शाम से शुरू हो जाएगी और अगले दिन राखी का त्यौहार पुरे भारतवर्ष में करोड़ों लोग मानने वाले है।
राखी का त्यौहार एक हिन्दू समाज का सबसे बड़े त्यौहार में से एक है, इस दिन सभी बहने अपने भाइयो के कलाई पर कई किस्म के धागे (राखी) बांधकर उनके जीवन में सुख एवं समृद्धि की कामना करती है और साथ ही साथ भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन उपहार के रूप देते है।
इसी के साथ सभी एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई देने के साथ एक दूसरे का मिठाई के साथ मुंह मीठा करते है और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें, रक्षाबंधन बधाई सन्देश अपने भाई, अपनी बहनो, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी भेजते हैं, जो हम आपको इस पोस्ट के मध्यम से बताने वाले है, रक्षाबंधन बधाई सन्देश इन हिंदी 2021-Rakshabandhan Badhai Sandesh 2021 in Hindi
Rakshabandhan Badhai Sandesh hindi 2021: भाई-बहन ये मैसेज शेयर कर दें एक-दूसरे को बधाई
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई!, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई!!, बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई, सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई… Raksha Bandhan Sandesh hindi

– साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार..
– हमारा चेहरा था फूलों सा खिला, भाई जिस दिन हमें था तू मिला, खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना, हम दोनों ने संग-संग है बुना आपको रक्षाबंधाई की बहुत बहुत बधाई हो…
– मेरी प्यारी बहना ,मुझे नहीं पता कैसे मेरा जीवन तुम्हारे बिना रहेगा आप सबसे अच्छे दोस्त और मेरी संपत्ति हो, मुझे भगवान से मिला है, मैं आपको बचाने का वचन देता हु! शुभ रक्षाबंधन बहना…..
–भगवान मेरी प्यारी बहना और जग में सुंदर को अनंत जीवन की खुशी,जीवन में बहुत प्यार और सफलता प्राप्त करे! हैप्पी रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं …..
- – मैं हमेशा तुम्हारा रक्षक बनकर रहूंगा, जो भी तुझे परेशान करेगा! रखी की ढेर सारी शुभकामनाएं ….
–चंदन का टीका और रेशम का धागा, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार राखी की हार्दिक शुभकामनाएं……
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता , वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता , अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर भाई –बहन का प्यार कभी कम नहीं होता, दिल से रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरी प्यारी बहन को मेरा तरफ से रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएं देता हु, जो हमेशा मेरा ख्याल रखती है, और मुझे विशेष और प्यार का एहसास कराती है, रक्षाबंधन की ढेरो शुभकामनाए…..

मेरी छोटी बहन मुझे नही पता कैसे जिंदगी करवट लेगी, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हु की मेरी दिल में आपकी जगह बनी है,उसे कोई भी बदला नहीं सकता है!! शुभ रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हु……
साल में होता एक बार रखी का त्योहार,
मनाते है भाई देते है आपस में प्यार,
एक दूसरे को प्यार और उपहार! हैप्पी रक्षाबंधन …
रक्षाबंधन पर मित्रों को भेजने के लिए 30 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लेखन कीजिए
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है,
और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,और मिले खुशियों का जहां आपको,जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,तो भगवान दे दे सारा आसमाँ आपको-रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।…..

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;देता है दिल यह दुआ आपको;ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे-राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको-राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…
दीदी थाली सजाऐगी चांदी की थाल मे भाई को राखी बांधेगी अपनी हैं पसंद से सुंदर सी राखी का सुदंर सा तोहफा भाई बहन का रिश्ता सबसे अनोखा Happy Raksha Bandhan My Dear Sister
यह भी पढ़े–Bigg Boss 15 live kaise dekhe
RakshaBandhan kab hai 2021 | Sunday, 22 August |
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त– | पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 21 अगस्त 2021 की शाम 03 बजकर 45 मिनट तक… |
राखी बांधने का मुहूर्त- | 6 बजकर 15 मिनट से प्रात |
Home Page | Click here |
Raksha Bandhan Badhai FAQ-
RakshaBandhan kab hogi 2021
22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक.
Happy Raksha Bandhan Badhai Sandesh
मैं हमेशा तुम्हारा रक्षक बनकर रहूंगा, जो भी तुझे परेशान करेगा! रखी की ढेर सारी शुभकामनाएं.