फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमा लेता है | Free Fire ek din me kitna kamata hai

फ्री फायर गेम 1 दिन में कितने रुपए कमाता है। Free Fire के फैंस और स्टूडेंट जो इस बारे में जानना चाहते है की फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमाता है? आज हम आपको फ्री फायर के इनकम या कमाई के बारे बताने वाले है। क्या आपको पता है कि Free Fire किस तरह से पैसा कमाता है और पूरे साल या एक दिन की इनकम कितनी होती है।

फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमा लेता है।ओर हम साथ में यह भी जानेंगे की आखिर फ्री फायर एक दिन में कितना पैसा कैसे कमा लेता है। Free Fire गेम पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय बैटल ग्राउंड गेम में से एक है और इसे साथ ही भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला मल्टीप्लेयर गेम बन गया है।

वर्ल्ड वाइल्ड Free Fire एक दिन में कितना पैसा कमा लेता है।

अगर बात करे की फ्री फायर गेम के भारत में कितने यूजर है तो हम आपको बता दे की पूरे दुनिया में अभी करीब 80 –85 मिलियन एक्टिव यूजर है, इंडियन गेम इंडस्ट्री लीडर्स ग्रुप के अनुसार अभी तक करीब 10% भारतीय गेमर्स है। जो डेली फ्री फायर के एक्टिव यूजर है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है की फ्री फायर के डेली एक्टर यूजर में बढ़ने का सबसे बड़ी वजह से भारत में PUBG बैन होना ही अभी फ्री फायर एक्टिव यूजर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। काफी भारतीय e स्पोर्ट्स लवर्स ने Free Fire को खेलना शुरू कर दिया था। अभी भी फ्री फायर गेम भारत में पॉपुलर गेम में से एक है। चलिए अब जानते है की Free Fire एक दिन में कितना पैसा कमा लेता है।

फ्री फायर1 दिन में कितना पैसा कमाता है ?– अगर बात की जाए Free Fire की वर्ल्ड वाइल्ड कमाई की तो इसमें कोई लिमिट नहीं है लेकिन की हाल ही रिलीज हुई Sensor Tower एक रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है की फ्री फायर वर्ल्ड वाइड मई 2021 में करीब $59 मिलियन US डॉलर की कमाई की है। जो अकेले यह सिर्फ मई महीने की रिपोर्ट्स है जिसमे $59 मिलियन डॉलर की कमाई की गई है। तो इस हिसाब से फ्री फायर 1 दिन की कमाई $1.9 मिलियन Us डॉलर होता है जो कि बहुत ही बड़ी रकम होती है।

Free Fire ek din me kitna kamata hai

फ्री फायर 1 दिन में भारत से कितना पैसा कमाता है?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत दुनिया का 5वा सबसे बड़ा गेमिंग मार्केट बन चुका है। और e Sports की गेमिंग कम्युनिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। और लोग खेलना पसंद कर रहे है। वाही भारत में भी काफी तेजी से e sports इंडस्ट्री बन रही है। जिसमे बड़े गेमिंग कंपनी की तरफ टूर्नामेंट कराए जा रहे है जिसमे Free Fire, COD, Call Of Duty, PUBG यह सभी कंपनी सामिल है।

वर्तमान में Free Fire का भारत में एक्टिव यूजर करीब लगभग 30 मिलियन से ऊपर है इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत ही मुश्किल है। अगर एक यूजर एक दिन में करीब 100 रुपए भी Free Fire में खर्च करता है तो 30 मिलियन US डॉलर हो जाते है यानी की फ्री फायर सिर्फ भारत से ही $30 Us डॉलर की कमाई करता है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी रकम होती है।

सबसे ज्यादा लोकप्रिय और इनकम वाला मोबाइल ऐप्स कौनसा है।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और यह एक मिडिल इनकम डेवलपिंग मार्केट है। जिसमे लोग सबसे ज्यादा मिडिल इनकम करने वाली की संख्या बढ़ी है। लोगो के पहले की तुलना में उनके कमाई में फर्क हुआ है।

  • #1– Free Fire
  • #2– PUBG ( BGMI)
  • #3– Coin Master
  • #4– Teen Patti
  • #5– Clash Of Clans
  • #6– Call Of Duty Mobile
  • #7 – Teen Patti Gold
  • #8 – Candy Crush Saga
Free Fire किस तरह से पैसा कमाता है। What is Business plans of Free Fire

Free Fire गेम एक दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम है जिसके एक्टिव यूजर भी दूसरे गेम की तुपना में सबसे ज्यादा और साथ ही इसके कमाई करने के तरीके भी अलग–अलग है जिसमे –

  1. In Game Store
  2. Sponsorship
  3. Collaboration

इन सभी तरीको से फ्री फायर सबसे ज्यादा कमाई करता है। इसी तरह Free Fire का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी PUBG मोबाइल इसी तरह से कमाई करता है लेकिन फ्री का सबसे में सोर्स ऑफ इनकम in game store hai।

#1 इन गेम स्टोर
दोस्तो हम बता दे की गरेना फ्री फायर का सबसे बड़ा और मैन इनकम सोर्स इन गेम स्टोर ही है जिसमे यूजर वर्चुअल दुनिया को पूरी तरह से खतरनाक और ज्यादा स्किंस, कैरेक्टर और guns के स्किन इन सभी को बेहतर करने के लिए यूजर फ्री फायर को पैसे देकर यह सभी वर्चुअल समान खरीद सकते हैं।

#2– दूसरा Sponsorship
गारेना Free Fire का दूसरा सबसे बड़ा कमाई का जरिए है स्पॉन्सरशिप जी हां फ्री फायर की की कंपनी Garena अलग अलग ब्रांड के साथ पार्टनेशिप कर रखा है होने वाले e Sports टूर्नामेंट के लिए जिसमे ब्रांड्स की तरफ से एडवरटाइजमेंट के लिए garena को कंपनी की तरफ से पैसे दिए जाते है।

#3 – Collaboration
जैसा की आपको पता है की फ्री फायर एक दुनिया एक सबसे फेमस बैटल ग्राउंड गेम है जिसकी वजह से garena समय समय पर विभिन्न संगठनों के प्रसिद्ध हस्तियों के साथ सहयोग करता है। जिसके बदले फ्री फायर की मार्केटिंग के जरिए ज्यादा इन गेम आइटम को बेच सकता है। यह भी फ्री फायर का तरीका जिसकी मदद से प्रॉफिट कमाता है।

Garena Free Fire क्या है।

ऐसा कोई भी नही है जो free Fire Kya hai इसके बारे में नही जानता हो लेकिन अभी ऐसे खलाड़ी है जो अभी अभी फ़्री फायर को ज्वाइन किया है। उन्हे अभी फ्री फायर के बारे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं तो उनकी जानकारी के लिए बता दे की फ्री फायर का पूरा नाम Garena Free Fire hai।

और यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल ऐक्शन गेम है। और free Fire गेम को google Play Store पर 500 मिलियन प्लस पूरी दुनिया से डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 80 मिलियन एक्टिव यूजर हैं।

और एक बार में 50 से 60 लोग से अधिक खिलाडियों एक साथ खेल सकते है। इस खेल में खिलाडी अपने स्क्वॉड टीम के साथ और dual और सिंगल यूजर इस गेम को अपने दोस्तो के साथ खेल सकते है। इस गेम का एक रूप यह है की दूसरे को मार कर खुद सर्विस करना होता है।

साथ खिलाडियों को हथियार के लिए और अन्य उपकरण तलाश करते हैं। इसमें खेलने वालों को अन्य खिलाडियों को मारकर जीतना होता है। गेम को जीत जाने पर खिलाड़ी को booyah दिए जाते है। जिसमे पॉइंट्स, coins यह सभी दिए जाते है।

Garena Free Fire किसने बनाया है?

गरेना फ्री फायर को 111 Dots Studio द्वारा डेवलप किया गया है। इसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनो डिवाइस के लिए उपलब्ध है और इसे साल 2017 Garena द्वारा पब्लिश किया गया था। सिंगापुर की गेम बनाने वाली कंपनी 111 dots studio और Garena game डेवलपर द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।

ये भी देखें – Pubg ka baap कौन है

ये भी देखें – Free fire facts in hindi 2021

Free Fire किस देश का है और इसके मालिक का नाम क्या है?

गरेना फ्री फायर को सिंगापुर गेम डेवलपर कंपनी के द्वारा बनाया गया है। बनाने वाली कंपनी का नाम Garena है। गरेना सिंगापुर की ही एक कंपनी है और इस कंपनी के फाउंडर का नाम Forrest Xiaodong Li है। 4 दिसंबर, 2017 को इसे ऑफिसियली एंड्रॉइड और आईओएस के लिए लांच लाया गया था।

FAQ- (Frequently Asked Questions)

फ्री फायर का मालिक कौन है?

फ्री फायर गेम का मालिक और भी founder Forrest li है

फ्री फायर कि कमाई कितनी है?

फ्री फायर गेम एक दिन में लगभग $1.9 मिलियन Us डॉलर होता है.

फ्री फायर कब लॉन्च हुआ था ?

4 दिसंबर, 2017 को ऑफिसियली Free fire एंड्रॉइड और आईओएस के लिए लांच लाया गया था।

Related Tags –

फ्री फायर गेम 1 दिन में कितने रुपए कमाता है। फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमा लेता है। फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमाती है। Free fire गेम 1 दिन में कितना कमाता है-Free Fire ek din me kitna kamata hai,1 दिन में कितना कमाता है