Table of Contents
India vs SL Ka 3rd T20 Kab Hai – भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी 20 मैच कब से शुरू होने वाला है जैसा हर क्रिकेट फैंस को पता है की India vs Sri Lanka के तीन Odi series और तीन T 20 सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है, जिसमे कुल 3 वन डे मैच और 3 टी20 मैच खेला जाना है।
भारत का यह श्रीलंका दौरा 29 जुलाई को आखिरी टी20 मैच से खत्म के साथ खत्म हो जायेगा जिसके बाद अब सभी का इंग्लैंड के दौरे पर रहने वाला है, जहा भारतीय टीम WTC के लिए इंग्लैंड की टीम से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 3 वन डे मैचों में से अभी तक 3 मैच को खेला जा चुका है।
आपको हम बता दे की दोनों ही मैच में भारत की टीम ने अपनी संसार परदर्शन की वजह से वन डे सीरीज को अपने नाम कर लिया है । पहले मैच में भारतीय बैट्समैन बड़ी ही आसानी से 7 विकेट सीरीज को जीत लिया था। साथ ही दूसरे मैच में भारत ने 150 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट खोए दिए थे,
यह भी पढ़े- टी20 विश्व कप 2021लाइव कैसे देखे
भारतीय टीम ने वन डे मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे और तीसरे टी 20 मैच खेलना बाकी है जिसमे अभी फिलहाल इंडिया 1–0 से आगे है। अगर बात करे पहले टी 20 मैच की तो जिसमे कप्तान शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव ने 50 रानो की शानदार प्रदर्शन किया जिसमे श्रीलंका को 38 रन से हराया है।
लेकिन अभी दो टी 20 मैच बचे हुए जिसमे दूसरा 27 जुलाई को खेला जा चुका है और वही तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाने वाला है तो चलिए जानते है की भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी 20 मैच कब है 2021 – India vs India vs SL ka 3rd T 20 Match Kab Hai 2021
इंडिया और श्रीलंका का तीसरा टी 20 मैच कब है- India vs SL Ka 3rd T20 Match Kab Hai 2021
10 जुलाई को श्रीलंका की टीम से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड BCCSL ने 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज को बाद में 18 जुलाई से शुरू किया गया था। इस खबर की जानकारी सीरीज से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पीटीआई को दी थी।
यह भी पढ़े- आईपीएल 2021 फेस 2 लाइव फ्री कैसे देख सकते हैं
India vs Sri lanka 3rd T20 Match Kab Hai 2021- जुलाई महीने में शुरू होई इंडिया और श्रीलंका की सीरीज में 3 वन डे मैच और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे। इस सीरीज में अभी तक एक वन डे मैच खेले जा चुके है, जिसे भारतीय टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया है और वही अब इस सीरीज का तीन टी 20 मैच खेलना जाना बाकी है और आखिरी टी 20 मैच 29 जुलाई 2021, गुरुवार को खेला जाने वाला है।
3rd टी 20 मैच कहाँ पर खेला जाने वाला है – भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का तीसरा टी 20 मैच भी श्रीलंका में कोलम्बो के ऑर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। यही पर दोनों टीमों के बीच पहला और दूसरा टी 20 मैच भी खेले गए थे हम आपको बता दे की टी 20 मैच का लाइव प्रसारण SonyLiv ऐप पर और वही Sony Ten Sports network पर भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बचे से शुरू होगी।
यह भी पढ़े- Ind vs SL: Aaj Ka T20 Match Kis Channel Par Aayega
India vs SL ka Teesra T20 Match Kitne Baje se Chalu Hoga
तीसरा टी 20 मैच भी नाइट मैच होगी जो भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से चालू शुरू किया जाने वाला है, जिसका टॉस मैच से 30 मिनट पहले 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।
India ka 3rd T20 Match live Kis Channel par Aayega- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरा टी 20 मैच को लाइव प्रसारण (telecast) करने का पूरा राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जिसे भारत में 4 भाषाओं में टीवी पर दिखाया जायेगा। जिसमें सोनी टेन 1 और सोनी सिक्स पर इंग्लिश में, सोनी टेन 3 पर हिंदी में और सोनी टेन 4 पर तमिल और तेलगु भाषा में लाइव दिखाया जायेगा।
यह भी पढ़े- IPL 2022 Kab Suru Hoga
दोस्तो हम आपको बता दे की भारतीय खिलाड़ियों के लिए अगस्त का महीना कार्यक्रम पूरा बीजी रहने वाला है क्युकी श्रीलंका के दौरे से लोटने के बाद कुछ खिलाड़ी को इंग्लैंड के लिए भी जल्द रवाना होना है क्युकी इंग्लैंड की टीम के साथ 5 टेस्ट सीरीज के मैच खेला जाना है।
भारत और श्रीलंका के टी 20 मैच के बाद भारतीय टीम 30 जुलाई के बाद टीम स्वदेश लौटेगी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन रहना पड़ा था। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण खबर यह भी है की रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ इस बार टीम के कोच बने है।
FAQ
IND vs SL तीसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
IND vs SL तीसरा T20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा।