Table of Contents
Aaj ka t20 Match Kis Channel Par Aayega- भारत बनाम श्रीलंका के बीच शानदार सीरीज की शुरुआत इस महीने 18 जुलाई से हो चुकी है, इस सीरीज में कुल 3 वन डे मैच और 3 टी20 मैच खेले जाने है। जिसमें भारत के B ग्रुप के टीम ने श्रीलंका के A ग्रुप के टीम को हरा कर वन डे सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
हम आपको बता दे की भारत का यह दौरा 29 जुलाई को आखिरी टी20 मैच के साथ खत्म हो जायेगा जिसके बाद भारत England टेस्ट सीरीज का द्वारा करने वाले है। 3 वन डे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है।
भारत ने पहले टी 20 मैच में अपने दमदार पारी और गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका को बड़ी ही आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। और दूसरे मैच में 150 स्कोर पर भारत ने 6 विकेट हो गए थे, जिसकी वजह रानो के स्कोर बोर्ड में थोड़ी कमी दिख रही थी लेकिन दीपक चाहर की शानदार पारी की वजह से भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता।
चलिए अब यह जानते है की आप किस तरह और किस टीवी चैनल और ऑनलाइन मैच कैसे देख सकते इंडिया बनाम श्रीलंका का टी20 मैच किस चैनल पर लाइव प्रसारित किया जायेगा
India vs Sri Lanka टी20 मैच किस चैनल पर आएगा – Aaj Ka T20 Match Kis Channel Par Aayega
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कड़ी महंत की वजह से वन डे सीरीज को अपने नाम किया था, अब बहुत ही जल्द टी 20 सीरीज की मैच को भारतीय अपने नाम कर सकती है। हम आपको बता दे की इस सीरीज में 3 वन डे मैच और 3 टी मैच खेले जाने वाले है, जिसमें वन डे सीरीज पूरी हो चुकी है। यह पूरी सीरीज 18 जुलाई से लेकर 29 जुलाई 2021 तक चलेगी। ये सभी मैच श्रीलंका की धरती पर ऑर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलम्बो स्टेडियम में खेले जा रहे है।
आपको बता दे की कोरोनावायरस की वजह से कोई भी स्टेडियम में डायरेक्ट मैच देख नही सकता है इसी वजह से इस पूरे सीरीज को श्रीलंका और भारत में ओटीटी ऐप Snyliv ऐप पर और वही दूसरी ओर Tv Par Sony Ten Sports network par लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसके क्रिकेट के फैंस इंटरनेट पर इंडिया और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच किस चैनल पर आएंगे,इसके बारे में सभी को पता नहीं है।-
India vs Sri Lanka Live Match Kis Channel Par Aa Raha Hai- भारत और श्रीलंका के मैच दिखाने के राइट्स सोनी नेटवर्क के पास है, जिसे इनके द्वारा 4 भाषाओं में टीवी पर दिखाया जायेगा। जिसमें सोनी टेन 1 और सोनी सिक्स पर इंग्लिश में, सोनी टेन 3 पर हिंदी में और सोनी टेन 4 पर तमिल व तेलगु भाषा में लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
♦ IPL 2022 Kis Channel Par Aayega
♦ IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
♦ T20 World Cup Match Kis Channel Par Aayega
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के प्लेयर्स की लिस्ट –
1.शिखर धवन (कप्तान) |
2. पृथ्वी शॉ |
3. देवदत्त पडिक्कल |
4. रुतुराज गायकवाड़ |
5. सूर्यकुमार यादव |
मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
भारतीय के खिलाफ श्रीलंका टीम के प्लेयर्स की लिस्ट –
Dasun Shanaka – Captain |
Dhananjaya De Silva – Vice Captain |
Avishka Fernando |
Bhanuka Rajapaksa |
Pathum Nissanka |
Sri-Lanka Squad: Charith Asalanka, Isuru Udana, Praveen Jayawickrema Minod Bhanuka, Lahiru Udara, Ramesh Mendis, Chamika Karunaratne, Dushmantha Chameera, Lakshan Sandakan, Akila Dhananjaya, Shiran Fernando, Dhananjaya Lakshan, Ishan Jayaratne, Ashen Bandara, , Asitha Fernando, Kasun Rajitha, Lahiru Kumara, Wanindu Hasaranga,