WTC Final Match Live Kaise Dekhe | 2021 फाइनल लाइव मैच कैसे देखे

WTC Final Match Live Kaise Dekhe : 18 Jun से लेकर 22 जून तक इंडिया वीएस न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होने वाला है ऐसे में क्रिकेट फैंस फ्री में WTC Final match live kaise dekhe सकते है। हम आपको WTC Final live match फ्री कैसे देख सकते इसके बड़े बताने वाले है।

क्रिकेट के सभी दर्शकों को 18 —22 जून के बीच दुनिया का ऐतिहासिक टेस्ट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है जिसमे दुनिया बेस्ट टेस्ट टीम आपस में World test championship के टाइटल के लिए भिड़ने वाली है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम होने वाला है जिसके लिए काफी दिनो से इस स्टेडियम को त्यार किया जा रहा था। लेकिन दर्शक कोरोन काल में स्टेडियम से लाइव मैच नहीं देख सकते हैं।

दोस्तो हम आपको बताने वाले है की कैसे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच को लाइव स्ट्रीम कहा पर देखे सकते है अपने टीवी चैनल्स या फिर मोबाइल ऐप पर बिल्कुल फ्री देख सकते है।

World Test Championship Final match live kaise dekhe free me

दोस्तो आप कैसे भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 18 जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का लाइव प्रसारण सीधे आप अपनें TV पर Star sports 1 English or Star sports 1 Hindi पर देख सकते है। खबरों की माने तो सभी क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है।

WTC Final match अब आपको भारत के DD Sports TV channel पर भी देखने को मिलने वाले है और साथ इसे आप World test championship का फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीम को मोबाइल पर भी देख सकते है। WTC मुकाबला Hotstar + Disney और साथ इसे Jio Tv पर लाइव स्ट्रीम स्मार्टफोन पर देख सकते है।

वही विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया और दूसरी तरफ Kane Williamson की कप्तानी में टीम न्यूजीलैंड इन दोनो टीमों के पास इतिहास रचने के मौका है और जहा WTC में एक तरफ टीम न्यूज़ीलैंड ने अभितक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है और इसी वजह से इंडियन फैंस के बीच काफी मुश्किल होगा इस साल का World Test Championship का टाइटल किसके पास होना है।

आपको बता के विराट कोहली (Virat Kohli) के कैंटेंसी में अभी तक टीम इंडिया ने आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट को अपने नाम नही किया है अगर भारतीय टीम इस आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जितने में सफल होती है तो यह Virat Kohli के करियर का सबसे बड़ी सफलता मानी जाएंगी।

WTC Ka Final Match Kab Shuru hoga।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला आईसीसी का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट भारत में इसके टाइम को लेकर काफी असमंजन बनी हुआ क्युकी अगले कुछ दिनो से साउथैम्प्टन में काफी भरीस का मौसम बना हुआ है जिसको लेकर अभी कुछ कहना काफी मुस्कुल होगा लेकिन थर्ड अंपायर के आदेश अनुसार टाइम से पहले भी मैच को शुरू किया जा सकता है।

लेकिन अभी वर्तमान में WTC का फाइनल मुकाबला 18 से शुरू होगा और इसका अखरी मैच 22 जून को खेला जाने वाला है इसके टाइमिंग की बात करे भारत में इसे 18 जून को शाम 3:30 बजे शुरू होगी और टॉस शाम 3:00 होने वाली है।

WTC Final Match Live Kaise Dekhe सकते है।

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज इस साल की सबसे बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक है क्युकी पिछले साल होने वाले आइसीसी T20 world cup को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित किया जा चुका था जिससे फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी नाराजगी हुए थी लेकिन इस साल सब ठीक होता है।

तो हमे इस साल में WTC के बाद आईपीएल और उसके बाद T20 World cup UAE में देखने को मिल सकते है। अगर बात करे WTC live match आप कैसे देख सकते है तो हम आपको बता दे की इसे लाइव डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर लाइव ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन पर देख सकते है और वही साथ ही साथ इसे Jio Tv मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भारत में प्रसारित किया जाने वाला है।

WTC Live Match Mobile पर फ्री में लाइव मैच कैसे देख सकते है।

दोस्तो इंडिया लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल फोन पर क्रिकेट और सभी स्पोर्ट्स को देखना पसंद करते है क्युकी टीवी से ज्यादा आसान स्मार्टफोन पर क्रिकेट और स्कोर देखना काफी आसान क्युकी इसमें कोई ना केवल कैनेशन की जरूरत होती है इस वजह से काफी लोग स्पोर्ट्स खेल को स्मार्टफोन पर देखा पसंद करते है।

भारत में ऐसे दो मोबाइल ऐप है जिससे आईपीएल से लेकर इंटरनेशन से एकाकार नेशन सभी क्रिकेट टूर्नामेंट को लाइव ऑनलाइन स्ट्रीम Hotstar और Jio Tv ऐप पर देखने को मिलते है। जिसमे आपके पास हॉटेस्ट का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होने जरूरी होता है उसके बाद ही आप लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन देख सकते है।

Jio Tv Par WTC Live Match कैसे देखे।

और वही दूसरी तरफ Jio Tv ऐप है जिसकी मदद से आप WTC Ka final मैच का प्रसारण लाइव Star sports TV चैनल की मदद से स्ट्रीम किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल Jio Tv ऐप डाउनलोड होनी जरूरी है।

और साथ आपके पास जियो नंबर होना चाहिए अगर नही है तब भी इससे आप चला सकते है।

ऐप download होने के बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करनी होंगे जिसमे किसी भी जियो नंबर देकर और OTP दर्ज करने बाद आपका Jio Tv ओपन हो जाएगा और अब आपको ऊपर सर्च बॉक्स में Star sports 1 English या Hindi search करना है।

  • आप Jio tv या Airtel tv में स्टार स्पोर्ट्स को ओपन करके भी रेडिरेक्ट हो सकते हैं.
  • लॉग इन होने के बाद सर्च करे Star Sports Hindi और उस पर क्लिक करें.
  • WTC Match Hotstar पर फ्री में लाइव कैसे देखे।
  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Hotstar ऐप डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद जिस नंबर एक Hotstar subcription प्लान रिचार्ज है उस नंबर से आपको अकाउंट क्रिएट करना है।
  • अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको ऐप के ऊपर बैनर पर क्लिक करके WTC फाइनल मैच स्ट्रीम होने लगेगा।
    अगर आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नही करवाया हैं तो आप सिर्फ 5 minute पर hour मैच को लाइव फ्री में देख पाएंगे.
ICC World Test Championship India vs Newzealand Ka Final Match Kis Channel Par Aayega

Sports Channel –

Star sport 1 hindi
Star sport 1English (HD)
Disney + Hotstar
Jio TV

World Test Championship Final Match Playing XI:

Team India SquadTeam new zealand Squad
Virat Kohli (c)Kane Williamson (c)
Rohit Sharma,Tom Blundell,
Shubman Gill,Trent Boult
Cheteshwar PujaraDevon Conway,
Ajinkya RahaneColin de Grandhomme
Rishabh Pant (wk)Matt Henry,
Ravindra JadejaKyle Jamieson,
Ravichandran AshwinTom Latham,
Ishant Sharma,Henry Nicholls
Mohammed ShamiAjaz Patel
Jasprit BumrahRoss Taylor,
कैंक्यूजन (आखिरी शब्द )

जैसा की हमने आपको WTC से जुड़े सभी जानकारी इस पोस्ट के मध्यम से बताने की कोशिश की है और साथ हमने आपको WTC Final Match Live Kaise Dekhe सकते है इसके बारे हमने आपको जाकारी दी है।WTC Final Match Live Kaise Dekhe

और साथ आपको हमने WTC live Match Mobile par kaise free me देख सकते है और Hotstar पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैसे देखे इससे जुड़े तमाम जानकारी इस पोस्ट आपको जानने को मिले है। अगर आपको या पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करके अपनी राए शेयर कर सकते है।

Leave a Comment