IPL Mein Sabse Jyada Shatak lagane wala khilari || आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाला बल्लेबाज कौन है

IPL Me sabse jyada satak kiske hai इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब शायद ही किसी ने इस की कल्पना की होगी कि यह लीग आगे चलकर दुनिया भर में इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। और साथ ही IPL मे कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलता है।

आईपीएल सबसे फ़ास्ट फॉर्मेट वाला क्रिकेट गेम है, इसमें सभी खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग ओर हैं। और खिलाड़ियों को कम समय मे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। T 20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें खिलाड़ी को कम ओवर मे बड़े बड़े स्कोर बनाने होते है। जिसमें एक अच्छा स्कोर से अपने opponent को कड़ी चुनौति दे सके ।

जैसा कि इस IPL मे हर बल्लेबाज अपना पहला शतक लगाने का सपना देखता है। बहुत कम खिलाड़ी होते है जो इस फॉर्मेट में शतक लगा पाते है। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वाला खिलाड़ी कौन है।

IPL T20 आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद, हमेशा कि तरह इस साल का आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 से हो गयी इस साल का आईपीएल हमें भारत मे हि देखने को मिले है। इस साल के आईपीएल मे हमें कोरोना वायरस कि वजह से देरी देखने को मिले थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2021 के आईपीएल काफी अच्छा तैयारी कर राखी थी।

हर हर साल कि तरह इस साल के आईपीएल मे भी हमें न्यू रेकॉर्ड्स देखने को मिले है, इस साल के आईपीएल 2021 में भी नए नए रिकॉर्ड बने है और रनों की खूब बरसात हो जिसमें काफी समय के बाद विराट कोहली कि टीम RCB ने अच्छा प्रदेर्शन दिखाया है। और हम आपको बता दे कि इस साल के आईपीएल मे विराट कोहली ने अपने 6 000 रन को कम्पलीट किया है जिसके के बाद वोह आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने आईपीएल मे 6000 रन्स बनाए है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी – IPL mein Sabse Jyada Satak Lagane Wala Khilari

आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग जोकि T20 प्रारूप में खेला जाने वाला क्रिकेट मे से एक है इस लीग में अब तक कई तमाम खिलाड़ीयो ने दिग्गज गेंदबाज और बल्लेबाजों ने हिस्सा लिया है। कुछ ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं, वहीं कुछ इस लीग में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

दुनिया के सबसे बड़े आईपीएल में खेलकर शतक बनाना आसान काम नहीं होता है। हालाँकि इस लीग में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में शतक बनाने का कारनामा किया है और इस टाइटल को अपने नाम किया है

T20 आईपीएल में सभी बल्लेबाज शतक लगाने का सपना देखतें है, जिसमे से कुछ ही बल्लेबाज अपने इस सपने को पूरा कर पाते है, वही अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अभी तक आईपीएल की इस लिस्ट में क्रिस गेल सबसे ऊपर है।

IPL Mein Sabse Jyada Satak Kisne Mara Hai – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किस खिलाड़ी ने लगया है तो हमें सबसे पहला नाम  क्रिस गेल के आता है, जिन्होंने कुल 137 मैच खेले है और कुल 6 शतक लगाए है। आईपीएल में गेल का स्ट्राइक रेट 150 का और एवरेज 40 से बनाए है। क्रिस गेल का आईपीएल मे सबसे ज्यादा स्कोर 175 रन पर नॉट आउट रहा है। 

IPL mein Sabse Jyada Satak kiske hai – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वाला खिलाड़ी लिस्ट

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाला बल्लेबाज कौन है | क्रिस गेल के अलावा नीचे हम आपको टॉप 10 शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट दिखा रहे है, जो कुछ इस प्रकार है। 

IPL 2021 me sabse jyada satak | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी के लिस्ट्  कुछ इस प्रकार है।

क्रिस गेल – Chris gayle

IPL mein Sabse Jyada Satak kiske hai

दोस्तों अपने लम्बे लम्बे छक्को के लिए जाने वाले और T20 फॉर्मेट के champion क्रीस गेल और खास कर आईपीएल मे सबसे ज्यादा सतक लगाने के लिए जाने जाते है।

Chris Gayle आईपीएल के इतिहास मे सबसे तेज और सबसे ज्यादा सतक बनाए है करीब 6 सतक (Century)

और हम आपको बता दे कि Chris Gayle आईपीएल मे अब तक करीब 138 मैच खेलकर 4891 रन बनाये है  जिसमें 6 सतक भी है ,और वहीं इस टूर्नामेंट मे उनका हाई स्कोर 175 रन का है।

विराट कोहली – Virat Kohli

IPL mein Sabse Jyada Satak kiske hai
 

दोस्तों अगर बात करें आईपीएल मे सबसे ज्यादा सतक बनाने वाले के लिस्ट मे दूसरे नंबर इंडियन क्रिकेट टीम का कैप्टेन विराट कोहली का नाम है। जिसमें उन्होंने आईपीएल मे 198 खेलकर 6041 रन्स बनाये है। जिसमें से 5 सतक बना चुके है।

Virat Kohli – आईपीएल मे अबतक 5 सतक बनाये है।

दोस्तों अगर आप Virat Kohli के सबसे बारे फैंस है तो आपको यह जाकारी आपको जानना जरूरी है कि उन्होंने IPL के इतिहार मे अपने 6000 रन्स को पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने है।

डेविड वार्नर – Devid Warner

IPL Mein Sabse Jyada Shatak lagane wala khilari
 

आईपीएल मे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर का नाम तीसरे नंबर पर है। जिसमें उन्होंने आईपीएल मे 147 मैच खेलकर 5390 रन्स बनाये है। जिसमें उनका सबसे अधिक स्कोर 126 रन्स का है और 4 शतक शामिल है।

शॉन वॉटसन – Shane Watson  

Chennai Super king (CSK) कि तरह से खेल चुके शान वांट्स का नाम आईपीएल मे सबसे ज्यादा शतक बनाने के लिस्ट मे 4 नंबर पर मौजूद है।

शान वॉटसन का आईपीएल के करिअर काफी शानदार रहा है उन्होंने पिछले साल क्रिकेट से सन्यास ले लिए है। दोस्तों अगर उनके आईपीएल करीअर मे उन्होंने 145 मैच मे 3874 रन्स के साथ 4 शतक भी बना चुके है।

एबी डी विलियर्स – AB de Villiers 

IPL mein sabse jyada century bnane wala khilari list

 

 

RCB के सबसे खतरनाक बल्लेबाज AB de Villiers का नाम जरूर आता है और उन्हें क्रिकेट कि दुनिया मे Mr 360 नाम से जाने वाले AB de Villiers ने आईपीएल मे उनका करिअर काफी अच्छा रहा है।

AB de Villiers ने RCB कि तरफ खेलकर आईपीएल मे- 3 शतक बनाए है। सबसे बेस्ट स्कोर 133 रनो का रहा है।

संजू सैमसन Sanju Samson – 111 मैच – 3 शतक

sanju samson

 

 

आईपीएल मे राजस्था रॉयल्स कि तरह से खेलने वाले संजू सैमसन ने आईपीएल मे काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिए है युवा खिलाड़ी संजू सैमसन T20 फार्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी मे से एक है।

संजू सैमसन द्वारा IPL में कुल शतक – 3

संजू सैमसन ने IPL में कुल 3 शतक लगाए हैं और इस तरह से इस लिस्ट में संजू सैमसन छठवें स्थान पर हैं.

शिखर धवन – 180 मैच – 2 शतक

IPL ke itihas me sabse jyada 100 kis khilari ke hai

 

 

दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में सातवें स्थान पर हैं, धवन ने आईपीएल में अभी तक  शतक लगाए हैं।

शिखर धवन ने आईपीएल कैरिअर मे 182 मैच मे 5462 रन्स बनाये है जिसमें उन्होंने हाई स्कोर 106 रनो का रहा है। जिसमें दो शतक है।

????- Mumbai Indians Ka Live Match Kaise Dekhe

????– आईपीएल 2021 को फ्री में कैसे देखें, यहाँ मिलेगी आपको पूरी जानकारी

????– WhatsApp se Payment Kaise Kare

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी

  • क्रिस गेल – 138 मैच – 6 शतक   
  • विराट कोहली – 198 मैच – 5 शतक
  • डेविड वॉर्नर  – 147 मैच – 4 शतक
  • शेन वाटसन   – 145 मैच – 4 शतक
  • एबी डी विलियर्स – 173 मैच – 3 शतक
  • संजू सैमसन  – 111 मैच – 3 शतक
  • शिखर धवन  – 182 मैच – 2 शतक

तो दोस्तों ये IPL me sabse jyada satak lagane wale khilari, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी ke lie hmare sath bane rahe hai बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

Tags

IPL mein sabse jyada century bnane wala khilari list | IPL ke itihas me sabse jyada 100 kis khilari ke hai ,ipl me sabse jyada satak kiske hai,ipl me sabse jyada satak kiske hai

Leave a Comment