Computer ko Fast Kaise Kare? 100% 10x speed windows 7 in hindi 2021

Computer ko Fast Kaise Kare? दोस्तों आज के समय मे कभी लोग Laptop के जरीए अपने ऑफिस या फिर बिज़नेस का काम करते है ऐसे मे अगर आपका laptop या फिर Computer slow हो जाता है। तो आपको कभी नुकशान उठाना पर सकता है।

Slow PC Speed Fast Kaise Kare या फिर आपका business हो या आपका jobs इन दोनों केस मे आपको नुकशान हो सकता है।कई बार ऐसा होता है लैपटॉप या कंप्यूटर में काम करते-करते कंप्यूटर हैंग और स्लो काम करने लग जाता है।

How to increase processor speed in windows 7 in hindi

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल मे ऐसे Tips and tricks बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने computer या फिर laptop को 10x गुना speed को boost कर सकते है। आप कई बार अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट करने के बाद् भी सही नहीं चलता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया कि आपके कंप्यूटर इसके कई कारण हो सकते है उन सभिब्के बारे मे हम आपको बताने वाले है। 

अगर आपने computer मे गोर किया होगा जब भी हम अपना एक नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते है तो शुरुवात में laptop लाफि फ़ास्ट चलता है सारे software भी आपके computer मे काफी जल्दी open होता है या फिर आपका कंप्यूटर बहोत जल्दी ओन हो जाता है लेकिन जैसे जैसे आपका कंप्यूटर या लैपटॉप पुराना हो होता जाता है सिस्टम आपका स्लो हो जाता है हेंग होने लगता है तो ऐसे में आप कंप्यूटर स्पीड (computer speed) परफॉरमेंस को बेहतर करने के बारे बताने वाले है।

how to increase computer speed in hindi

दोस्तों जब हम अपने computer या फिर Laptop पर काम करते है या फिर काफी समय तक internet या browsing करते है तो इससे हमारे PC मे temporary फाइल बन जाता है. जैसा आप करते जाते है एफ फाइल फोल्डर भी बढ़ता जाता है।

जिसकी वजह से आपका PC धीरे धीरे slow होने लगता है। इन सभी temporary फाइल को डिलीट कर देने से आप अपने pc के speed को boost कर सकते है। इसके लिए आपको अपने computer के keybord मे  एक साथ type करना Windows +R बटन जिसके बढ़ आपके pc मे नीचे कि तरफ लिफ्ट side मे फोल्डर ओपन होगा जिसमें आपको command

computer speed fast trick in hindi
  1. type करना है
  2. Temp
  3. prefecth
  4. %temp%
  5. Tree

इन सभी comand को बड़ी बड़ी टाइप करने के बढ़ उन सभी फाइल को सेलेक्ट करके एक बार मे डिलीट कर देना है जिसके बढ़ आपका computer फ़ास्ट हो जाएगा।

computer speed fast trick in hindi

  • Delete करें Temporary file
  • Recycle bin के अंदर के सभी फाइल को delete करें
  • एक Antivirus को इस्तेमाल करें  एंड अच्छे Antivirus antivirus जैसे Quick heel
  • हमेशां अपने Desktop को clean करते रहे।
  • windows deriver को updates करते रहे
  • Uninstall Unwanted Saftware इस तरह के software से दूर रहे।
  • Defragment का प्रयोग जरूर करें 

Defragment का प्रयोग करें

Defragment का प्रयोग करके हार्डडिस्‍क को clean करें, यह आपकी हार्डडिस्‍क में पड़ी सभी बेकार कि फाइलों को डिलीट कर देता है, जिससे आपके laptop या computer का space खाली होने के साथ आपमे पक् फ़ास्ट और smooth हो जाएगा

इसके लिये आपको आने computer मे जाना है और आपको C drive को सलेक्ट करना और आपको माउस के राइट बटन को क्लिक कीजिये > Properties को खोलिये > Tool पर जाइये > Defragment now पर क्लिक कीजिये, हम आपको बता दे प्रकिया में लगभग 20-25 मिनट लग सकते है

एक Antivirus एंड अच्छे एन्‍टीवायरस का प्रयोग करें

वायरस भी कंप्यूटर की स्‍पीड काे धीमा कर देते हैं, इसलिये कंप्यूटर में एक अच्‍छे एंटीवायरस का होना चाहिए है, दोस्तों ऐसे बहुत से लोग है जो internet से free मे किसी भी कंपनी के Antivirus को download करके अपने pc मे install कर देते है। 

जिसकी वजह से उनके pc के resources को काफी इस्तेमाल करने लगता है। जिससे आपका computer या फिर laptop slow होने कारणों मे से एक हो सकता है।

ऐसे भी कई बार होता है कि हम अपने Antivirus के software को updates करना भूल जाते है। तो ध्यान दे कि आपका Antivirus अच्छा होने के साथ उसे online update जरूर करें।

लेकिन बहुत से व्‍यक्ति कम्‍प्‍यूटर में वायरस से बचने के लिये एक साथ 2-3 या उससे भी ज्‍यादा एन्‍टीवायरस इन्‍स्‍टॉल कर लेते हैं, किसी भी pc मे एक हि Antivirus install करके रखे और वाह Antivirus न्यू latest updates के साथ होना चाहिए, याद रखें एक बार में केवल एक ही एन्‍टीवायरस का प्रयोग करें।

Task Manager startup application को stop करें ?

क्या दोस्तों आपको पता है कि आपके windows system कई सारे software background मे रन करता रहता है जिसकी वजह से आपका pc स्लो हो जाता है। जिसका आप इस्तेमाल भी नहीं करते वोह भी software background continue चलता रहा है। 

READ ALSO:-
जिसकी वजह आपके laptop ज्यादा Ram यूज़ होता है फिर processor स्लो वर्क करने लगता है। इन सभी का सबसे बड़ा प्रॉब्लम इन startup application कि वजह से होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको pc मे ctrl+Alt+delete एक साथ टाइप करना है। नहीं तो सिर्फ simple अपने windows key को प्रेस करना है
उसके बढ़ ssearch box मे type करना है Task Manager आपका टास्क मैनेजर ओपन हो जाएगा और आपको startup वाले option जाकर अपने जारूरत के हिसाब से Enable करना है और जिसकी आपको जरुरत नहीं उसके disable कर दे देखते हि आपका pc फ़ास्ट काम करने लगेगा।
डिलीट unwanted software दोस्तों ऐसा भी कई बार जाने अनजाने मे होजा है कि हम internet software को download करके system install कर देते है और उसका इस्तेमाल नहीं करते है।

 

computer speed fast trick in hindi

 

ऐसे मे internet से download फाइल भी कभी कभी आपके laptop computer slow कर देता है। ऐसे software को अपने computer से डिलीट करने के लिए आपको कंप्यूटर के control पैनेल मे जाकर उन सभी को uninstall कर देना है। 

दोस्तों अगर आपका computer पुराना है या फिर 2010 या 12 का है तो उसमें आप Google Chrome browser चलाते है। और आपका pc 2 Gb Ram और low processor है। तो आप chrome के features को आप Task manager मे जाकर startup मे जाकर इसे disable कर दे जिससे आक् laptop या computer फ़ास्ट काम करना शुरू कर देगा।

SSD drive का इस्तेमाल करें !

दोस्तों क्या आपको पता है कि आपके computer slow होने का सबसे बड़ा करन आपके computer Hard disk होता है। दोस्तों हम आपको बता दे कि SSD Drive काफी ज्यादा फ़ास्ट होता है (HDD) Hard Drive कि तुलना मे काफी फ़ास्ट होता है। SDD drive कि speed कि बात करें तो इसमें Copy करने की speed Generally 200 MB/s से 550 MB/s तक की होती है।

और HDD कि तुलना मे काफी कम पावर का इस्तेमाल करते है। अगर averages powers की बात करें तो लगभग 2 से 3 watts जिसके चलते 30+ minute की battery boost मिलती हैं

Tags :- Windows Computer Slow,Fast Kaise Kare,computer ki speed fast,speedup Slow Computer Hindi,best tips in hindi,learn computer in hindi,Windows 7,how to speed up windows 7,

Leave a Comment