Top 5 free PUBG mobile alternative games / COD Call of duty, Garena Free Fire

Android और IOS मोबाइल के लिए सबसे बेहतरीन 5 free PUBG mobile alternative games गेम ऐप मार्किट में मौजूद है जिससे आप अपने मोबाइल में प्ले कर सकते और आप PUBG का मजा ले सकते है ।
 
जिसमे आपको PUBG मोबाइल की तरह फ़ीचर्स मिलते है multipliayer गेमिंग करने के भी एक्सपेरिएंस भी आपको इस 5 Alternative ऑप्शन में मिलने वाला है।

जैसे की आप सभी जानते है दुनिया भर से ज्यादा PUBG mobile Alternatives game के प्लेयर भारत में ही सबसे ज्यादा pubg के सेर्स थे जिसमें बहुत से यूजर ऐसे भी थे जो अपना घर इसे से चलाते थे लेकिन सरकार के इस कदम से उन लोगो को काफी ज्यादा ठेस पंहुचा है ।

भारत में PUBG बैन होने से । लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे PUBG के alternative game के बारे में जानने वाले है। जिससे आप pubg की तरह खेल सकते है। 
Top 5 free PUBG mobile alternative games / COD Call of duty, Garena Free Fire

Best 5 PUBG Alternative games in India 

बेस्ट 5 सबसे अच्छा Pubg गेम का Alternative ऑप्शन क्या क्या है। चलिए जानते है अगर आप Battle royale के फैन्स है तो इन सभी गेम को खेल सकते है जैसे की

1. Call of Duty : Best Pubg game alternative option

Call of duty एक बेहतर Pubg Mobile game का alternative option हो सकता है। इसमें भी आपको PUBG की तरह Free Battle royale फीलिंग मिलता है। इसमें आपको बेतरीन Battle के लिए इक्विपमेंट मिलते है जैसा की आपको PUBG में देखने को मिलता था। अगर इस गेम के features की बात करे तो इसमें आपको बेहतरीन ग्राफ़िक्स देखने को मिलते है। इसमें आपको

कॉल ऑफ ड्यूटी डेथमैच, PUBG मोबाइल और और आपको pubg मोबाइल गेम की तरह इसमें फीचर देखने को मिलते है। इसमें आपको एक साथ 100 खिलाड़ि आपको एक ही मैच में देखने को मिलते है । और आपको अपने सुरक्षा के लिए आपको इसमें ड्रोन भी मिलता है जिससे आप एनिमी की पहचान कर सकते है। कि वह कहा पर है

Call of duty को google playstore पर करीब  100 मिलियन से ज्यादा बार Download किआ जा चूका है वही इसे करीब 10 मिलियन से ज्यादा 4.5 स्टार का रेटिंग्स मिल चुका है  google palystore पर 1.4 GB का साइज देखने को मिलता है Call of duty को ऐप्पल ऐप स्टोर पर 4.8 रेटिंग है और 1.9 जीबी जगह लेता है।एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में गेम मुफ्त में है।

Top 5 free PUBG mobile alternative games / COD Call of duty, Garena Free Fire

2. Garena free fire : PUBG गेम का alternative 

अगर आपका के मोबाइल में कम स्टोरेज या कम रैम है तो आप battle royale गेम को खेलना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेहतर PUBG गेम का alternative ऑप्शन Garena Free fire सबसे बेस्ट होगा । इस गेम में आपको बेहतरीन PUBG की तरह बेहतरीन स्किन्स देखने को मिलते है और इसमें आपको pubg लाइट की तरह 50 लोगो के साथ एक मैच खेला जा सकता है।

Free fire गेम Android और IOS दोनों ही पल्टफ़ॉर्म पर मौजूद है जिसे अपने फ़ोन्स में Download कर सकते है। free fire गेम भारत में सबसे अच्छा Pubg मोबाइल गेम के विकल्प बन सकता है और फ्री फायर को साल 2019 में दुनिया का सबसे ज्यादा Download किआ जानेवाला गेम बन चूका था और इसे 2019 में में गूगल प्ले स्टोर द्वारा “सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय गेम” का पुरस्कार मिला।

playstore पर इसे 4 स्टार का रेटिंग्स दिया जा चूका है इसके स्टोरेज की बात  करे तो इसे सिर्फ 580 MB गेम है।

Also Read :- Free fire facts in hindi

3. ARK Survival Evolve : PUBG alternative 
ARK survival evolve गेम की बात करे तो इसमें आपको काफी बेहतरीन ग्राफ़िक्स देखने को मिलते है। यह गेम बहुत ही ज्यादा अच्छा ग्राफ़िक्स वाले गेम में से एक है अगर इस गेम की ऐप की साइज की बात करे तो आपको 2.4 GB का गेम है ।

और आप इस गेम के बारे पहली बार सुना होगा अगर आपको इसके बम से अच्छा लगा होगा तो आप इसे अपने डिवाइस में प्ले करके देख सकते है । मैंने भी इस गेम को अपने डिवाइस में खेल कर देखा काफी ज्यादा अच्छा गेम है इसमें आपको दमदार ग्राफ़िक्स भी देखने को मिलते है

इसमें आपको कौन से मोड देखने को मिलते है और ये गेम top 8 ग्रोसिंग गेम से एक है इसमें आपको Action, survival और आप इसमें सिंगल और मल्टीप्लायर बीबी खेल सकते है और इसमें आपको  डायनासोर और बहुत से कमाल के मोड इसमें देखने को मिलते है ।

4. HoplesLand : PUBG alternative option
इसमें गेम भी आपको PUBG की तरह कुछ हद कॉपी देखने को मिलता है  इस गेम की साइज है 346 MB का गेम है और आपको इसमें PUBG की तरह फीलिंग मिलने वाला है है लेकिन इसमें आपको PUBG की तरह दमदार ग्राफ़िक्स नहीं मिलने वाला है। लेकिन हां आपके लिए PUBG का alternative हो सकता है अगर ओको PUBG की तरह गेम चाहिए तो ।
5. Battle Royale 3D Varriour : PUBG alternative game : Battle Royale 3D इसे भी आप अपने फ़ोन्स में ट्राय कर सकते है। अगर इसके गमे के साइज के बारे देखे तो आपको 100 MB यह गेम आता है और इसमें भी आपको Battle Royale गेम खेलने को मिलने वाला है अगर आप इसे PUBG की atrnative के जगह ट्राय कर सकते है।


ये गेम में आपको हाई ग्राफ़िक्स नहीं लेकिन आपको इसमें आपको गेम को खेल कर अच्छा लगने वाला है। और आपका ज्यादा Ram और स्टोरेज भी Consume होने से बचा सकते है और आपकी फ़ोन की बैटरी लाइफ को भी बढ़ा सकते है इन जैसे गेम को खली कर। PUBG समेत 118 App को भारत में बैन किआ गाया है। जाने साड़ी बाते क्यों बैन किआ गया है? 

भारत सरकार ने 118 मोबाइल ऐप को भारत में IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इन सभी ऐप पर परमानेंट बैन लगा दिया है । मंत्रलाय के बयान के मुताबिक इन सभी ऐप्स के बारे में शिकायत मिली थी । दिए गई जानकारी के अनुसार इस ऐप्स से Android और IOS पल्टफ़ॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप यूजर के डेटा की व्होरी हो रही थी उस डेटा को लगातार देश से बहार स्थित सर्वर पर अवैध रूपः से स्टोर किआ जा रहा था ।

इससे पहले भारत में लोकप्रिय ऐप Tiktok समेत  चीन की कई  ऐप्स पर प्रतिबंद लगाया गया था। जून के आखिर में भारत में tiktok और Helo समेत  छीने के 59 ऐप्स पर बैन लगाया गया था और बाद में जुलाई के आखिर से 47 और चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया था। । 

एक आकड़ो के अनुसार Tiktok और Helo ऐप के बैन से चीनी कंपनी bytedance को करीब 45,000 करोड़  का नुकशान होने का अनुमान है। आपको बता दे की PUBG mobile game कमाई के मामले में दुनिया भर में  टॉप mobile game बना रहा था .


और खबरों की मनो तो PUBG करीब यूजर से 1.7 हजार करोड़ से अधिक कमाई की थी ।जिससे इस गेम को मई महीने में दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया था। 

Conclusions 

दोस्तों हमने आपको Top 5 free PUBG mobile alternative games / COD Call of duty, Garena Free fire इन सभी PUBG game के Alternative option बताया गया है इस आर्टिकल में अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ कर अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और ऐसी आर्टिकल रीड करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे .

Tags :-  5 free PUBG mobile alternative games . PUBG Mobile Alternative games ,PUBG Mobile Alternative games ,

1 thought on “Top 5 free PUBG mobile alternative games / COD Call of duty, Garena Free Fire”

Leave a Comment