Dailymotion kya hai | Dailymotion se paisa kaise kamaye in hindi

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है कि Dailymotion kya hai और आप Dailymotion se paisa kaise kamaye video upload करके पैसा कमा सकते है।आज कल हर कोई ऑनलाइन से पैसा कमाने के बारे में जानना चाहते है और फिर चाहे video content बनाकर या blogging करके या Freelancer काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

Dailymotion kya hai | Dailymotion se paisa kaise kamaye
 
इसमें सबसे Popular है  वह youtube वीडियो content बनाना और उसे अपने youtube video के जरिए पैसा कमाना लेकिन youtube पर बहुत से ऐसे रूल्स होते है। जिसे पूरा करने के बाद ही जैसे 4 हजार watchtime और 1 हजार subscriber होने के बाद ही आपका youtube monetization को on कर सकते है।
लेकिन बहुत से लोग इन criteria को पूरा करने के लिए बहुत समय लग जाता है तब भी जाकर उनका youtube monetization को open नहीं कर पाते है। लेकिन हम आपको ऐसे Youtube अल्टरनेटिव के बारे में बताने वाले है। जिससे आप बहुत ही जल्द youtube की तरह आप पैसा कमा सकते है।

Also Read:- Starlink satellite kya hai Elon musk

जिसका नाम है Dailymotion.com पर आप अपना यूट्यूब की तरह एक channel को क्रिएट कर सकते है और पैसा कमा सकते है। और आप बारे सिंपल तरीके से पैसे कमा सकते है dailymotion पर आप वीडियो अपलोड कर सकते है और youtube की तरह video में ad को लगा सकते है। जिस तरह आप youtube पर video में ad को देखने को मिलता है उसी तरह से dailymotion पर आपको ad देखने को मिलते है।

Dailymotion kya hai ( what is Dailymotion in hindi)

Youtube एक video sharing platfirm है उसी तरह बहुत से video sharing platfirm मौजूद है। जिस पर video को upload और watch कर सकते है उसी तरह से एक dailymotion पल्टफ़ॉर्म है । जिस पर youtube की ही तरह मिलियंस में ट्रैफिक देखने को मिलता है। और आप अच्छा income dailymotion से कर सकते है।

आपको बता दे की dailymotion पर आप जैसे ही channel को create करने के साथ ही आपका monetization on हो जाएगा। और आप साथ ही पैसा कमाना सूरू कर देंगे आपको इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की आप कैसे dailymotion पर कैसे अपना channel को बना सकते है। और video कैसे upload कर सकते है। और आप अपना payment कैसे ले सकते है यह सभी बात आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलने वाला है।

Dailymotion pad channel kaise banaye |

Dailymotion पर channel बनाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में टाइप करना है Dailymotion. com करने के बाद आपको dailymotion में partner अकाउंट create करना है। अकॉउंट बनाने के लिए आप Gmail अकॉउंट, Facebook अकॉउंट, का इस्तेमाल कर सकते है। नहीं तो एक अलग अकॉउंट क्रिएट कर सकते है Dailymotion में ।

उसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमे आपको watch video और upgrade to partner अगर आपको सिर्फ वीडियो watch करना है तो आप watch video वाले option को सेलेक्ट कर सकते है। और अगर आप dailymotion से earning करना हिअ तो आप Upgrade to partner इस option select कर लेना है।
 
उसके बाद dailymotion के terms and condition देखने को मिलेगा आप उसे रीड कर सकते है और नीचे scroll करके आप accept terms पर टैब करना है उसके बाद आपको एक channel create करना है जैसे youtube पर किआ जाता है। और आप channel का profile फोटो और कवर फ़ोटो के साथ अपने channel का नाम को choose कर लेना है। जैसे-:
  1. Language सेलेक्ट करना है । में english को सेलेक्ट करना है
  2. Country choose करना है
  3. Tags line को देना है।
  4. Facebook, pinterest,twiter , instagram, इन सभी का आप प्रोफाइल link दे सकते है। Custome channel URL बना सकते है।
  5. इन सभी डिटेल्स को फील करने के बाद नीचे scroll करके save पर टैब करके सेव कर लेना है उसके बाद आपका dailymotion पर चँनेल create हो जाएगा।

Dailymotion par video kaise upload kare ?

Dailymotion पर आपको पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो अपलोड करना होगा तभी जाकर आप पैसा कमा सकते है। dailymotion channel से चलिए जानते है आप कैसे वीडियो को अपलोड कर सकते है अपने channel में इसके लिए आपको channel के dashboard पर जाना है उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में आपको मीडिया का ऑप्शन मिलता है उस पर टैब करना है। उसके बाद आप वीडियो को अपलोड कर सकते है।

Dailymotion में आपको 10 वीडियो को एक साथ अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है। जिससे आप अपने चँनेल में जल्दी से काफी वीडियो को अपलोड कर सकते है। अगर आप youtube पर वीडियो को अपलोड किया है तो आप उसी तरीके से dailymotion पर भी आप उसी तरह से वीडियो को अपलोड कर सकते है। 
 
youtube में वीडियो का टाइटल और discription और tags को ऐड किआ जाता है उसी तरह से dailymotion पर भी आपको ऐड करने का ऑप्शन मिलता है। जिससे आपका वीडियो जल्दी से trend हो सके तो आप इसी तरह dailymotion पर अपने वीडियो को अपलोड कर सकते है।

Dailymotion monetization का paisa कैसे withdrow करे ?

Dailymotion पर आपको यूट्यूब की तुलना में काफी आसान तरीका है वीडियो को monetize करवाने का इसके आपको channel के dashbord में लेफ्ट साइड में आपको earning का ऑप्शन मिलता है उसपर टैब करके आप अपनी earning को देख सकते है।

Dailymotion पर आपको पैसा को बैंक में भेजने के लिए आपका 100 डॉलर complete होने के बाद ही आप पैसा को अपने बैंक अकॉउंट में withdrow कर सकते है। आपको बता दे की आप dailymotion में आपको डायरेक्ट bank अकाउंट में पैसा नहीं मिलता है। पैसा को withdrow करने के लिए आपका paypal अकॉउंट होना जरूरी होता तभी आपका पैसा आपके बैंक account में ट्रंसफर हो सकता है। paypal में आप अपने बैंक अकॉउंट को लिंक करवा सकते है।

Canclusion kya hai

हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Dailymotion kya hai और इससे पैसा कैसे कमा सकते है। और आपको ये भी जानने को मिला की dailymotion par video kaise upload kare  और साथ ही बताया कि  Dailymotion monetization का paisa कैसे withdrow करे और dailymotion पर अपना channel कैसे बना सकते है।

यह सभी बात आपको सरल भाषा में आपको समझाया गया है। जिससे आप dailymotion पर खुद का channel बना कर earning कर सकते है।
 
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ शिखने को मिला है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आप हमारे साइट पर ऐसी आर्टिअक पढ़ने को मिलने वाला है।technology के relate ,tips and tricks, app reviews, यह सभी न्यूस आपको पढ़ने को मिलने वाला है। Dailymotion kya hai. Dailymotion kya hai. Dailymotion kya hai.

Leave a Comment