Lava Z61 Pro specification features review in Hindi

Lava Z61 Pro specification features review भारतीय Mobile company LAVA ने अपना नया smartphone लांच किया है। लावा ने भारतीय बाजार में काफी सालो के बाद भारतीय टेक में वापसी किआ है। लेकिन भारत में एंटी चीनी समान का वहिष्कार किआ गया है। जिसमे काफी चीनी एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया गया है।

Lava Z61 Pro specification review in Hindi Lava Z61 pro Specification and Features
Lava Z61 Pro specification review in Hindi
वही भारतीय मोबाइल कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा है। कि बहुत जल्फ वापसी करने वाला है। जिसमे Lava mobile और Mocromax कंपनी ने कहा था कि हम बहुत जल्द भारत में अपना Made in India smartphone को लांच करने वाला है।
 
इस मौके पर Lava mobile में अपना नया स्मार्टफोन Lava Z61 Pro को लौन्च किआ है। जिसमे लावा ने कुछ खाश चेंजेस नहीं किया है। फिर वही पुराने फ़ीचर्स के साथ लौन्च किआ है। lava Z 61 pro के कैमरा और डिजाइन जो बाजार में चल रहे ट्रेंड को फॉलो नहीं किया है।
 
Lava international ने अपना Z सीरीज का smartphone Lava Z61 pro को लौन्च कर दिया है। यह phone smartphone कंपनी का बजट फ़ोन है। Lava अपने इस smartphone का प्रचार Made in india के तौर पर कर रही है। अगर Lava के द्वारा बने गए फोन
 

Lava Z61 pro Specification and Features

Lava Z61 Pro specification की बात करे तो इसमें आपको 5.45 का HD प्लस display दिया गया है। जिसका स्पेक्ट रेश्यो 18:9 का इस फ़ोन में इटमल किआ गया है। और फ़ोन के processor की बात करे तो इसमें आपको 1.6GHZ के Octa कोर processor पर काम करता है।
 
और साथ में आपको 2GB Ram के साथ 16 GB intarnal स्टोरेज दिया गया है। जिसे आप 128 GB तक एक्सपेंड कर सकते है। extarnal memory लगा कर
 
अगर फ़ोन के डिजाइन के बात करे तो वही कंपनी ने इस phone में काफी पुराने डिजाइन को इस्तेमाल किया गया है। और आपको फ़ोन में काफी बड़ा बेजल देखने को मिलता है।
अगर फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको Lava Z61 pro में Led फ़्लैश के साथ 8 Mp का रियर कैमरा और 5Mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है। और इस phone के conentivity के लिए इसमें आपको 4.2 version का bluetooth और वही इसमें Wifi और GPS, USB OTG स्पोर्ट के साथ चार्जिंग के लिए इसमें आपको micro USB मौजूद है।

Lava Z61 Pro price And battery mah

लावा Z61 pro की कीमत 5,774 रुपये है। फोन दो ग्रेडिएंट फिनिश में आएगा- मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड। Lava का कहना है कि फोन को फ्लिपकार्ट व अमेज़न पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। फ़ोन के पावर की बात करे तो इसमें 31,00 mah का battery के इस्तेमाल किया गया है।

आपको बता दे की कंपनी की तरफ से security के लिए इसमें fingerprint का फ़ीचर्स नहीं मिलता है। लेकिन कंपनी ने इसमें security के Face lock फ़ीचर्स दिया गया है। जिसमे आप 0.06 सेकंड में unlock कर देता है।
 

Lava Z61 pro features

डिस्प्ले. →  5.45 इंच
प्रोसेसर. → 1800 Octa core processor I.8 GHZ
फ्रंट कैमरा. → 5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा . →8-मेगापिक्सल
RAM . →2 जीबी
Storeg . → 1 जीबी
बैटरी क्षमता. →3100 एमएएच
OS Operating . →Android pia 9 

1 thought on “Lava Z61 Pro specification features review in Hindi”

Leave a Comment